Parliament Security Breach के लिए ढ़ाबे पर साजिश, आग सेंका और Lalit Jha ने जलाया फोन

India News Parliament Security Breach के लिए ढ़ाबे पर साजिश, आग सेंका और Lalit Jha ने जलाया फोन

Parliament Security Breach के लिए ढ़ाबे पर साजिश
Parliament Security Breach

संसद के अंदर और बाहर जो कुछ हुआ उसने नए संसद भवन के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल कर रख दी संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए यह दोनों शख्स एक बेंच से दूसरी बेंच पर भागने लगे

तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी अब संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की टीम नागौर के उस ढाबे पर पहुंची जहां ललित झा ने दिल्ली से भागने के बाद रात बीताई थी उसने यहीं पर अलाव सेकने के दौरान चारों मोबाइल को जला दिया

आरोपी महेश और कैलाश को गिरफ्तार करके पुलिस उसी होटल ले गई जहां उन्होंने मोबाइल जलाए थे संसद की सुरक्षा में चूक और स्मोक कैन फेंकने के मामले में तार नागौर से भी जुड़ गए नागौर के कुचामन सिटी कस्बे के पास मेगा हाईवे पर एक ढाबे पर संसद में हमले का मुख्य आरोपी ललित झा 13 दिसंबर की रात को घटना को अंजाम देने के बाद पहुंचा था

उसे कुचामन निवासी महेश कुमावत ने बुलाया था जो पहले से ललित झा के संपर्क में था और एक अन्य साथी कैलाश भी इस होटल पर ललित झा से मिला था तीनों ने इस ढाबे पर पूरी रात बिताई और यहीं पर सबूत के तौर पर चार मोबाइल फोन को आग में जला दिया

सबूत नष्ट करने के बाद जैसे ही सुबह हुई ललित झा वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया और दिल्ली पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया लेकिन दिल्ली पुलिस ने पूछताछ में मामले में तह तक जाने के लिए उससे कई राज उगलवाने हैं

ललित झा ने नागौर के कुचामन जाने की बात कही और सहयोग करने वाले महेश कुमावत कैलाश के बारे में जानकारी दी इसके बाद दूसरे दिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कुचामन पहुंची और दोनों आरोपी महेश और कैलाश को गिरफ्तार कर उस होटल पर ले गई जहां पर उन्होंने मोबाइल जलाए थे

वहां से जले हुए मो मोबाइल के कुछ अवशेष भी बरामद किए गए उसके बाद दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस दिल्ली लौट आई बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था ललित के साथ महेश नाम का भी युवक पहुंचा था

पुलिस के अनुसार संसद सुरक्षा में घटना के बाद मास्टरमाइंड ललित झा दिल्ली से सीधा राजस्थान के नागौर भागा था जहां वे महेश के ठिकाने पर पहुंचा था महेश को भी 13 दिसंबर को दिल्ली आना था महेश को इस साजिश की पूरी जानकारी थी इस दौरान संसद कांड के मास्टरमाइंड ललित झा की एक WhatsApp Post सामने आई जिसमें उसने पश्चिम बंगाल के एक युवक को संसद में प्रदर्शन करने का वीडियो भेजकर वायरल करने को कहा था WhatsApp Chat में ललित ने लिखा था प्रोटेस्ट किया हूं सर्कुलेट करो जय हिंद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top