New Year 2024: 31 दिसंबर से पहले ये जरुरी काम नहीं किया तो नया साल बर्बाद हो जायेगा

New Year 2024: 31 दिसंबर से पहले ये जरुरी काम नहीं किया तो नया साल बर्बाद हो जायेगा

India News: New Year Rules 7 Major Social Security Changes for 2024 Income Tax Return File Changes, New SIM Card Verification, Gmail New Update New Year 2024

New Year 2024: 31 दिसंबर से पहले ये जरुरी काम नहीं किया तो नया साल बर्बाद हो जायेगा

साल 2023 खत्म होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में लोग New Year के Celebration को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं कोई हाउस पार्टी की प्लानिंग कर रहा है तो कोई अपने परिवार के साथ ओपन पार्टी की तैयारी में लगा है लेकिन जैसे ही New Year Party का खुमार उतरेगा नया साल दस्तक दे चुका होगा और 2024 शुरू हो चुका होगा।

नए साल से फाइनेंस से जुड़े कई नियम भी बदलने जा रहे हैं इसलिए यह बेहद जरूरी है कि जो भी जरूरी काम पेंडिंग पड़े हो पार्टी के साथ-साथ उन सभी कामों की लिस्ट बनाकर उन्हें 31 दिसंबर तक जरूर पूरा कर लें वरना ऐसा ना हो कि नया साल शुरू होते ही छोटी सी लापरवाही आपकी जेब पर भारी पड़ जाए और नए साल का मजा किरकिरा कर दे।

नए साल का खुमार शुरू हो चुका है लेकिन आमतौर पर इस खुमार में लोग अपनी जरूरत से जुड़े कई जरूरी काम काम करना भूल जाते हैं और बाद में पछताते दिखते हैं इस नए साल में रुपए पैसे से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं साथ ही कुछ बेहद जरूरी कामों की Deadline भी खत्म होने वाली है।

इन कामों में इनकम टैक्स रिटर्न से लेकर म्यूचुअल फंड और दूसरे तमाम जरूरी काम शामिल हैं इसलिए अगर आपने अभी तक ये काम पूरे नहीं किए हैं तो आपको परेशान होना पड़ सकता है 1 जनवरी 2024 से फाइनेंस से जुड़े कई बदलाव लागू होंगे आपको इन जरूरी कामों को हर हाल में 31 दिसंबर तक पूरा कर लेना चाहिए।

1. Income Tax Return File

सबसे पहले बात करते हैं इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की इनकम टैक्स विभाग ने आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए लास्ट तारीख 31 जुलाई 2023 तय की थी ऐसे में अगर आपने 31 दिसंबर 2023 तक रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आप 31 दिसंबर 2023 तक लेट फीस के साथ आईटीआर फाइल कर सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर इनकम टैक्स कारवाही कर सकता है और 1 जनवरी के बाद आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में ज्यादा जुर्माना भरना पड़ सकता है।

2. Bank Locker

नए साल से दूसरा जरूरी बदलाव है आपके बैंक लॉकर को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने बैंक लॉकर को लेकर सभी बैंकों से कहा है कि बैंक अपने सभी ग्राहकों का लॉकर एग्रीमेंट रिवाइज करा ले इसे संशोधित करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तय की गई है। अगर आप यह नहीं करते हैं तो 1 जनवरी के बाद आपको लॉकर खाली करना पड़ सकता है अगर आप भी बैंक लॉकर ले रखे हैं तो नए लॉकर एग्रीमेंट को जल्द से जल्द पूरा कर लें।

3. Share Market में Investment

तीसरा बदलाव शेयर बाजार में Investment को लेकर है अगर आप शेयर मार्केट में पैसे लगाते हैं तो आपको 31 दिसंबर 2023 से पहले Nomine को जोड़ लेना चाहिए SEBI ने Demat Account में Nomination की आखिरी तारीख 31 दिसंबर दी है अगर आप Nomine नहीं जोड़ते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज भी हो सकता है और अगर ऐसा होता है तो आप Shares के खरीद और बिक्री नहीं कर पाएंगे इसीलिए म्यूचुअल फंड में भी नॉमिनी को जोड़ना अनिवार्य बना दिया गया है अगर आप म्यूचुअल फंड में नॉमिनी नहीं जोड़ते हैं तो आपको भविष्य में डीमेट से पैसे निकालने या फिर जमा करने में मुश्किल आ सकती है।

4. बैंक में Fixed Deposit

अगली जरूरी बदलाव बैंक की Fixed Deposit से जुड़ा है अगर आप Fixed Deposit कराना चाहते हैं तो जल्दी करें देश के सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की “अमृत कलश Fixed Deposit Scheme” 31 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगी यह Fixed Deposit स्कीम 400 दिनों की है और इस स्कीम में SBI करीबन 7.6 ब्याज ऑफर कर रहा है इस Fixed Deposit स्कीम की खास बात यह है कि इसमें लोन की सुविधा मिलती है।

5. UPI ID

पांचवा जरूरी काम UPI से जुड़ा है UPI ID से चलने वाले जितने भी Apps हैं जैसे कि Paytm, Google Pay, PhonePay etc. वो सभी UPI ID बंद हो जाएंगी जिनका इस्तेमाल 1 साल से अधिक समय के लिए नहीं किया गया है अगर आपके पास भी ऐसे UPI ID है तो आपको तुरंत Transaction कर लेना चाहिए या फिर अगर आपको उसका इस्तेमाल नहीं करना है तो फिर बेफिक्र रह सकते हैं।

सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि Third Party App Provider और Payment Service Provider वालों को 31 दिसंबर तक इन नियमों का पालन करना जरूरी है।

6. SIM खरीदने के नए नियमों

आने वाले साल से नया सिम खरीदने के लिए नियमों में बदलाव हो रहे हैं ये बदलाव 1 जनवरी 2024 से लागू कर दिए जाएंगे दूरसंचार विभाग की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है जिसके अनुसार नए साल से नया SIM बिना EKYC के नहीं मिलेगा अभी फिलहाल केवल पेपर आधारित KYC होता है लेकिन नए साल से इस पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी SIM खरीदने के लिए EKYC केवल दूर संचार विभाग द्वारा ही की जाएगी।

इसके अलावा और सभी नियम वही रहेंगे अभी तक नया SIM Card केवल Document के Verification के बाद मिल जाता था लेकिन नए साल में दस्तावेजों के Verification के लिए ग्राहकों को EKYC करानी होंगी। दूरसंचार विभाग ने इस नियम को अगस्त महीने में ही ऐलान कर दिया था लेकिन इन्हें लागू करने में देरी होती गई अब नए साल से यह नियम फाइनली लागू हो जाएंगे। अब विक्रेताओं के लिए भी Verification कराना जरूरी है

7. Gmail अकाउंट

अगला बदलाव आपके Gmail Account को लेकर के है। जिन Gmail Account का इस्तेमाल पिछले १ या २ साल से नहीं किया गया है गूगल ऐसे सभी Gmail Account को बंद करने वाला है यह नया नियम पर्सनल Gmail Account पर लागु होता है जबकि नया नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा ऐसे में अगर आपने पुराने Gmail Account का इस्तेमाल नहीं किया है तो उसे Activate कर लेना चाहिए।

Scroll to Top