Motivational Speaker Vivek Bindra के सभी विवाद, क्या इस बार जेल जाने से बच पाएंगे?

India News All the controversies of Motivational Speaker Vivek Bindra with Sandeep Maheshwari and Wife, Vivek Bindra के सभी विवाद, क्या इस बार जेल जाने से बच पाएंगे?

All the controversies of Motivational Speaker Vivek Bindra

पिछले कई दिनों से विवेक बिंद्रा का मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से विवाद चल रहा है इस बीच एक और खबर आई कि विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है मतलब एक विवाद चल ही रहा था कि एक और विवाद सामने आ गया।

आईये जानते है की विवेक बिंद्रा इन दो हाल ही के विवादों से पहले और कब-कब और किन-किन विवादों से घिरे हैं शुरुआत हाल ही के विवाद से करते हैं।

22 दिसंबर को खबर आई कि विवेक बिंद्रा के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर में FIR दर्ज हो रखी है 9 दिसंबर को विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनके साले वैभव क्वात्रा ने गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 126 थाने में शिकायत दी आरोप लगाया कि विवेक बिंद्रा ने पत्नी के साथ गाली गलौच कर काफी मारपीट की शिकायत के बाद विवेक बिंद्रा के खिलाफ 14 दिसंबर को FIR दर्ज की गई।

शिकायत करता के मुताबिक उनकी बहन यानिका की शादी 6 दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा से हुई थी अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह विवेक बिंद्रा की अपनी मां से बहस हो रही थी इस दौरान उनकी बहन ने बीज बचाव किया तो विवेक बिंद्रा ने उनके साथ मारपीट की शिकायत में कहा गया है कि इस मारपीट से यानिका को काफी चोटें आई हैं उन्हें कान से सुनाई नहीं दे रहा है और सिर पर भी घाव है जिसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कहा है कि इस मामले में जांचकर कारवाई की जाएगी संदीप माहेश्वरी ने अपने Youtube Channel पर 11 दिसंबर को Big Scam Exposed नाम से एक वीडियो डाला था वीडियो में संदीप माहेश्वरी दो लड़कों से बात करते दिखते हैं वह कहते हैं कि दोनों लड़कों ने एक बड़े Youtuber का कोर्स खरीदा था लेकिन उस कोर्स से कोई फायदा नहीं हुआ वो बिजनेसमैन की जगह सेल्समैन बना रहे हैं।

वीडियो में एक लड़के ने बताया कि उसने कोर्स ₹50000 में लिया तो दूसरे ने बताया कि उसने ₹35000 में कोर्स को ख़रीदा था। लड़को ने बताया की उन्हें उस कोर्स को और आगे बेचने के लिए कहा जाता है यह एक तरह से Multi Level Marketing है इसपर संदीप माहेश्वरी हैरानी जताते हैं और कहते हैं कि यह एक बड़ा SCAM है इसे रोका जाना चाहिए।

इसके अगले ही दिन संदीप माहेश्वरी अपने Youtube Community पर एक पोस्ट में कहते हैं उन पर वो वीडियो चैनल से हटाने का दबाव डाला जा रहा है लेकिन वो वीडियो नहीं हटाएंगे एक और पोस्ट में संदीप माहेश्वरी आरोप लगाते हैं कि विवेक बिंद्रा ने उनकी लीगल टीम को धमकी दी है और उनके घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा।

संदीप माहेश्वरी के पोस्ट के बाद विवेक बिंद्रा ने भी अपने Youtube Community पर एक पोस्ट लिखा उन्होंने लिखा “संदीप भाई मैंने आपका लेटेस्ट वीडियो बिग स्कैम एक्सपोज्ड देखा क्योंकि आपने कंफर्म किया है कि यह मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी Official ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए ताकि दर्शकों के मन में कोई कंफ्यूजन ना रहे”

विवेक बिंद्रा आगे लिखते हैं कि वह एक बार संदीप माहेश्वरी के शो में आ चुके हैं और दोबारा शो में आने को तैयार हैं विवेक बिंद्रा संदीप माहेश्वरी को खुली चुनौती देते हैं संदीप माहेश्वरी के घर अपने कर्मचारियों को भेजने के आरोप पर जवाब देते हुए विवेक बिंद्रा ने लिखा –

आपने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया मुझसे बात करने की अपील पर गौर नहीं किया आपने मेरे बारे में 5000 Positive Comment Delete कर दिए यह सच है कि मेरे डायरेक्टर और Staff के Chief आपके घर गए थे और इसकी वजह आपके साथ बात करने के लिए अपॉइंटमेंट थी।

दोनों मोटिवेशनल स्पीकर के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है यह विवाद विवेक बिंद्रा के जून 2022 के एक वीडियो से शुरू हुआ था इस वीडियो के एक हिस्से में सिखों के गुरु गोविंद सिंह की टोडरमल के साथ चर्चा दिखाई गई थी और जैसा कि विवेक बिंद्रा के Videos का Formate होता है कि वीडियो में विवेक बिंद्रा बोल रहे होते हैं और साथ में Animation चल रहा होता है इस वीडियो में गुरु गोविंद सिंह को भी Animate कर दिया गया था जिस पर आपत्ति जताई गई।

इस पर विवेक बिंद्रा की ओर से माफी भी मांगी गई और यह भी कहा था कि वीडियो से उस हिस्से को हटा दिया गया है जिस पर सिखों समुदाय की तरफ से नाराजगी जताई गई थी।

एक दूसरे केस पर डॉक्टरों वाला केस 2018 में हुआ था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस किया था शिकायत की गई थी कि विवेक बिंद्रा ने एक वीडियो में देश के डॉक्टरों के लिए खूनी लुटेरा जैसे आपत्ति जनक शब्द कहे हैं इस वीडियो का Title था Indian Medical System की असलियत जो कि 29 दिसंबर 2017 को अपलोड किया गया था।

FIR में कहा गया कि विवेक बिंद्रा ने डॉक्टरों की पूरी Com को बदनाम करने की कोशिश की है मामला कोर्ट तक पहुंचा विवेक बिंद्रा के खिलाफ 50 करोड़ रूपये के मानहानि का केस हुआ लेकिन विवेक बिंद्रा यह केस जीत गए थे GITM में विवेक बिंद्रा ने इस केस के बारे में भी बात की थी उन्होंने कहा “इस विवाद में कई अखबारों ने दिया था कि मुझे जेल हो जाएगी हमारे ऑफिस में डॉक्टरों के फोन आते रहते थे कि तोड़-देंगे, फोड़-देंगे और धमकियां दी जाती थी मैंने वीडियो में डॉक्टरों की मैलप्रैक्टिस के बारे में बताया था डॉक्टरों के कमीशन के मॉडल को Explain किया था।

विवेक बिंद्रा के मुताबिक इस केस के फाइनल जजमेंट में लिखा गया था कि विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस करना तो दूर उन्हें समन भी नहीं कर सकते यह लोकतंत्र की हत्या होगी बिंद्रा ने बताया था कि इस केस में IMS से जज ने कहा था कि विवेक बिंद्रा जैसे लोगों पर केस करना बंद कीजिए अपनी बात रखना विवेक बिंद्रा के अधिकारों में आता है इस मामले पर आगे जो भी अपडेट आते रहेंगे वह हम आप तक लाते रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top