Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम के भोग के लिए ननिहाल और ससुराल से आएंगे हज़ारों उपहार

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: India News Ayodhya Ram Mandir Worship Material, Udghatan, Opening Date, भगवान राम के भोग के लिए ननिहाल और ससुराल से आएंगे हज़ारों उपहार

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: India News Ayodhya Ram Mandir Worship Material

22 जनवरी 2024 ही वह तारीख है जिस दिन राम लला भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे, प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा और भव्य भोग भी तैयार होगा इस शुभ मौके का भागीदार बनने के लिए देश विदेश के कोने-कोने से रामलला को भेंट करने के लिए उपहार भेजे जा रहे हैं।

यह जो राम लला के विराजमान होने की अद्भुत घड़ी आई है इसके लिए राम लला के ननिहाल और उनके ससुराल से भी हजारों सुंदर और अनोखे तोहफे भेजे जा रहे हैं। भगवान राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ में है वहां से 3000 क्विंटल चावल आ रहे हैं वहीं राम लला की ससुराल नेपाल के जनकपुर से कपड़े, फल और मेवा के साथ-साथ उपहारों से सजे 1100 थाल भी आने वाले हैं।

देश के अलग-अलग राज्यों से राम लला को भेंट करने के लिए असंख्य सामान आ रहा है तो चलिए जानते है कि आखिर किन-किन जगहों से कौन-कौन सी चीज़े आ रही है।

1. छत्तीसगढ़ से हजारों क्विंटल चावल

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी इसके बाद भगवान राम को विशेष भोग लगाया जाएगा जिसमें ननिहाल के चावल मुख्य हैं भगवान राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ में है वहां से चावल की सबसे बड़ी खेप आएगी वहां से लगभग 3000 क्विंटल चावल आना है इसे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से एकत्रित किया गया है।

2. जनकपुर से मेवा आईगी

5 जनवरी को नेपाल के जनकपुर से भगवान को भोग लगाने के लिए ससुराल से मेवा, वस्त्र और फल अयोध्या पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा उपहारों से सजे 1100 थाल भी भगवान राम को भीठ स्वरूप भेजे जाएंगे।

3. नेपाल से बर्तन कपड़े और आभूषण

नेपाल के जनकपुर से जहां भगवान राम के लिए सामान भेजा जा रहा है तो वहीं नेपाल भी इस शुभ काम में अपना योगदान देने से अछूता नहीं रहना चाहता नेपाल से आभूषण बर्तन, कपड़ा और मिठाइयों के अलावा 51 प्रकार की मिठाइयां दही मक्खन और चांदी के बर्तन भी उपहार के स्वरूप में आए।

4. एटा से अष्ट धातु का घंटा

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से रामलला के दरबार में अष्ट धातु का 21 किलो का घंटा पहुंचेगा दावा किया जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा घंटा होगा जिसकी लागत करीब 25 लाख बताई जा रही है जिसे बनाने में 400 कर्मचारियों ने योगदान दिया है इस घंटे की चौड़ाई 15 फुट और अंदर की चौड़ाई 5 फुट है इसका वजन 2100 किलो है और इसे बनाने में करीब 1 साल का समय लगा है।

5. गुजरात के वड़ोदरा से सबसे बड़ी अगरबत्ती

प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए गुजरात के वड़ोदरा से 108 फीट लंबी अगरबत्ती अयोध्या भेट स्वरूप भेजी जा रही है इसे पंचगव्य और हवन सामग्री के साथ गाय के गोबर से बनाया गया है इसका वजन 3500 किलो है इस अगरबत्ती की लागत 5 लाख से भी ऊपर है इसे तैयार करने में 6 महीने का वक्त लगा है इस अगरबत्ती को वड़ोदरा से अयोध्या के लिए 110 फीट लंबे रथ में भेजा जाएगा अगरबत्ती बनाने वाले विहा भरवाड़ ने बताया कि एक बार इसे जलाने पर यह डेढ़ महीने तक लगातार जल सकती।

6. हैदराबाद से चरण पादुकाओं की भेंट

भगवान राम के लिए हैदराबाद में चरण पादुका बनाकर तैयार की गई है राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम की चरण पादुकाई भी वहां पर रखी जाएगी जो फिलहाल देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थलों में घुमाई जा रही हैं पादुकाई 19 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे इस चरण पादुका को हैदराबाद के श्री चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने तैयार किया है श्री चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने इन श्रीराम पादुकाओं के साथ अयोध्या की 41 दिनों की परिक्रमा भी की है इसके बाद इन पादुका को रामेश्वरम से बद्रीनाथ तक सभी प्रसिद्ध मंदिरों में ले जाया जा रहा है और विशेष पूजा की जा रही है।

7. सूरत से राम मंदिर की थीम पर हीरो का हार

सूरत में राम मंदिर की थीम पर हीरो का हार बनाया गया है इस पूरे डिजाइन में 5000 अमेरिकी हीरो का इस्तेमाल किया गया है यह 2 किलो चांदी से बना है और 40 कारीगरों ने 35 दिनों में इसे बनाकर तैयार किया है। हीरा व्यापारी का कहना है कि यह किसी व्यवसायिक उद्देश्य के लिए तैयार नहीं किया गया है हम इसे राम मंदिर को उपहार देना चाहते हैं।

8. विदेशों से राम मंदिर के नाम पर चंदा

विदेशों से भी राम मंदिर के नाम पर खूब चंदा आ रहा है दुनिया के कोने-कोने में बसे राम भक्त अपने सामर्थ्य अनुसार राम मंदिर के लिए चंदा भेज रहे हैं प्राण प्रतिष्ठा का पूजन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा इस अद्भुत कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री, सेना के अधिकारी, L&T, टाटा, अंबानी, अडानी समूह के शीर्ष लोगों को भी बुलावा भेज दिया गया है कार्यक्रम में कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे सभी परंपराओं के साधु संत इसके साथ ही किसी भी क्षेत्र में देश का सम्मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया

अयोध्या की सुरक्षा की व्यवस्था भी अभी से तैयार कर दी गई है। CRPF, UP, SSF, PSE और सिविल पुलिस की व्यवस्था 24 घंटे रहेगी नई सिक्योरिटी प्लान के तहत आवाजाही करने वाले व्यक्तियों को सिक्योरिटी चेकअप से गुजरना होगा साथ सी साथ CCTV कैमरों को भी सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर कार्रवाई की जाएगी और नदी के तट पर भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 37 पार्किंग स्थलों को भी भव्य आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है तो अब आप खुद समझ गए होंगे कि कार्यक्रम कितना भव्य होने वाला है देश विदेश से लोग इस कार्यक्रम में अपना योगदान देने के लिए जैसे उकसाहित हैं वैसे हर कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में अपना योगदान और कुछ ना कुछ उपहार देना चाह रहा है वैसे यह जो रामलला के ननिहाल और उनके ससुराल से हजारों का उपहार आ रहा है इस बारे में आप क्या कहना चाहते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताए।


More News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top