Congress में हार के बाद बदलाव, Priyanka Gandhi की हुई छुट्टी Sachin Pilot का हुआ प्रमोशन

India News Priyanka Gandhi left, Sachin Pilot promoted Congress में हार के बाद बदलाव, Priyanka Gandhi की हुई छुट्टी Sachin Pilot का हुआ प्रमोशन

India News Congress Priyanka Gandhi left, Sachin Pilot promoted

India News: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी लगातार सुधार के दौर से गुजर रही है इसीलिए शायद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के संगठन में बड़ा फेर बदल किया गया है और इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की प्रभारी रही प्रियंका गांधी की छुट्टी हो गई अब प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे ने ले ली है।

जी हां अविनाश पांडे अब UP के प्रभारी होंगे वहीं राजस्थान में मिली करारी हार के बावजूद भी सचिन पायलट का प्रमोशन हो गया है और छत्तीसगढ़ से पीएल पुनिया को हार के बाद हटा दिया गया है और उनकी जगह सचिन पायलट को पोस्ट कर दिया गया है यहां पर उन्हें प्रमोशन मिला है और साथ ही महासचिव भी बनाया गया है

खबर के मुताबिक सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है जिसका एक लेटर बकायदा कांग्रेस पार्टी ने जारी किया है वहीं प्रियंका गांधी को कोई पोर्टफोलियो नहीं देते हुए संगठन में रखा गया है और कांग्रेस की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक मुकुल वासनिक प्रभारी बनाकर गुजरात भेजे गए हैं तो वहीं जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश का चार्ज सौंपा गया है

रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक भेजा गया है और दीपक बाबरिआ के हिस्से में दिल्ली हरियाणा की जिम्मेदारी आ गई है वहीं कुमारी शैलजा उत्तराखंड भेजी गई हैं संगठन में कम्युनिकेशन देखने की जिम्मेदारी अभी भी जयराम रमेश के हिस्से में है वहीं KC वेणुगोपाल संगठन देखते रहेंगे

21 दिसंबर को हुई CWC (Congress Working Committee Meeting) की अहम बैठक के दौरान तमाम निर्णय लिए थे, खूब चर्चा हुई थी और इसी बैठक के बाद यह तय था कि कुछ ना कुछ बड़ा होने वाला है इस बैठक में पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर हिंदी पट्टी के तीन राज्यों को गवाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई थी और इस हार पर समीक्षा भी की गई थी

इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा सोनिया गांधी वरिष्ठ नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेता मौजूद थे जिसमें कई नेताओं की क्लास लगी थी और भूपेश बघेल, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और गहलोत के बारे में भी खूब चर्चा हुई थी

सूत्रों के अनुसार इसी बैठक में अब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनी थी और आगे आने वाले समय में इसी को लेकर के यह पहला बड़ा बदलाव किया गया है इस पर भी चर्चा हुई थी कि रणनीति 2024 को लेकर क्या होगी इस बैठक में शामिल रही संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी विधानसभा चुनाव के नतीजों में निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही थी

उन्होंने कहा था यह कहना कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम हमारी पार्टी के लिए बहुत निराशाजनक रहे इसे हमारे संगठन के लिए कभी कहना होगा हमारे खराब प्रदर्शन के लिए कारणों को समझने और आवश्यक सबक लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही समीक्षा कर चुके हैं की अब आगे लोकसभा चुनाव होने हैं और वही फैसला लेंगे।

इस बैठक में ही तमाम इशारे मिल गए थे कि इस बार बड़ा फेर बदल होगा इस बैठक के बाद शुक्रवार को कांग्रेस संगठन में अहम बदलाव देखा गया और कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संगठन में हुए बदलाव और फेल बदल को सामने रख दिया कि किन्हें क्या-क्या जिम्मेदारी दी गई

इसके अलावा कई तमाम बड़े नेता हैं जिनको अहम अहम प्रदेशों में प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है यानी आने वाले समय में जल्द से जल्द ये फीडबैक प्रदेश में होने वाले सीटों के बंटवारे को लेकर जो इंडिया गठबंधन में प्रस्तावित है उस पर भी नजर बनी रहेगी और यह नए प्रभारी इसी को लेकर काम करेंगे कि कहां किसको क्या जिम्मेदारी प्रदेश के अंदर देनी है

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्षों का भी अदला बदली की और यहां नए लोगों को तैनात किया गया है और उसके बाद अब नई लिस्ट में जिसमें प्रियंका गांधी तक का नाम शामिल है उन्हें जिम्मेदारी से फिलहाल यूपी से मुक्त कर दिया गया है लेकिन अभी पोर्टफोलियो महासचिव बनी रहेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top