Parliament Security Breach: ललित झा ने किसके कहने पर संसद कांड करवाया था

Parliament Security Breach India News In Hindi On whose advice did Lalit Jha organize the Parliament scandal? ललित झा ने किसके कहने पर संसद कांड करवाया था 

Parliament Security Breach: किसके कहने पर Lalit Jha ने करवाया संसद कांड
Parliament Security Breach

संसद में घुसपैठ के आरोपियों के बारे में बहुत बड़ी बात सामने आई है वो लोग जिस विचारधारा की बात कर रहे थे उन्हें खुद उसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं पता। सूत्रों का दावा है कि पुलिस पूछताछ में आरोपी अपनी ही विचारधारा के बारे में ज्यादा डिटेल नहीं बता सके।

शुरू में सभी आरोपी खुद को क्रांतिकारी बता रहे थे उनका कहना था कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, मणिपुर मुद्दा और अन्य समस्याओं पर सरकार को जगाने के लिए उन्होंने संसद में घुसपैठ की थी और साथ ही कह रहे थे कि भगत सिंह उनके प्रेरणा स्रोत हैं।

यही नहीं ये भी कह रहे थे कि भगत सिंह के 1929 के Assembly बम क्रांति से प्रेरित होकर उन्होंने संसद में घुसपैठ की लेकिन अब जब यह बात सामने आई है कि उन्हें खुद अपनी Ideology के बारे में ज्यादा नहीं पता तब जांच एजेंसियां उनके पीछे किसी अन्य का हाथ होने की आशंका जता रही है।

हालांकि घटना के बाद से ही लगातार यह सवाल उठता रहा है कि कहीं इन आरोपियों के पीछे किसी अन्य व्यक्ति या संगठन का हाथ तो नहीं 13 दिसंबर को हुए संसद कांड के बाद मनोरंजन D सागर शर्मा, अमोल शिंदे, नीलम ललित झा और महेश को गिरफ्तार किया गया है सभी पुलिस रिमांड में है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

इस केस में अब सभी के मोबाइल के पार्ट्स को राजस्थान के नागौर से बरामद किए गए हैं इन सभी पार्ट्स को ललित झा की निशानदेही पर बरामद किया गया है ललित झा के पास सभी आरोपियों के फोन मौजूद थे सरेंडर से पहले उसने सबके फोन तोड़े और उसके बाद आग लगा दी।

ललित झा को इस पूरे प्लान का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है ललित पूरे कांड के दौरान संसद भवन से बाहर मौजूद था और सभी के फोन लेकर भाग गया था कांड के अगले दिन उसने सरेंडर कर दिया अब फोन से मिले पार्ट्स की फॉरेंसिक जांच की जाएगी।

इस पूरे प्रकांड में एक ओर जांच एजेंसियां पूरी पड़ताल में लगी हैं वहीं दूसरी ओर राजनीति भी जमकर हो रही है इस मुद्दे पर कई बार संसद की कार्यवाही बाधित हो चुकी है विपक्ष के तमाम नेता इस मसले पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं अलग-अलग मंचों पर गृहमंत्री अमित शाह और PM मोदी इस मुद्दे पर विपक्ष से राजनीति नहीं करने की अपील भी कर चुके हैं संसद पर हमले की 22वि बर्सी के दिन संसद के अंदर दो युवकों ने घुसपैठ की और संसद की कार्यवाही के समय सदन में कूद गए।

उन्होंने स्मोक कैंडल से पीला धुआं फैलाया वहीं दूसरी ओर उनके दो साथियों अमोल शिंदे और नीलम ने संसद के बाहर धुआं फैलाकर नारेबाजी की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top