Parliament Security Breach: संसद कांड में कहां तक पहुंची जांच? Delhi Police Update

India News Parliament Security Breach Delhi Police Update How far has the investigation reached in the Parliament scandal? संसद कांड में कहां तक पहुंची जांच?

Parliament Security Breach Delhi Police Update संसद कांड में कहां तक पहुंची जांच?
Delhi Police Update

संसद कांड की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है पुलिस हर कोना खंगाल रही है और हर उस शख्स तक पहुंच रही है जिससे इस साजिश का पूरा और पक्का खुलासा हो जाए 6 आरोपी दिल्ली पुलिस की रिमांड में है जिनके करीबियों से भी गहरी पूछताछ हो रही है तीन आरोपियों के घर तक पुलिस की टीम पहुंच चुकी है पुलिस आरोपियों के परिवार वालों से बात कर घटना को अंजाम देने के पीछे की ठोस सबूतों की तलाश कर रही है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अधिकारियों ने लखनऊ में आरोपी सागर शर्मा हरियाणा में जीत के आरोपी नीलम आजाद और महाराष्ट्र के लातूर में आरोपी अमोल शिंदे के परिवार वालो से से पूछताछ की है आरोपियों के परिवार वालों से दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीम जाँच पड़ताल कर रही है।

लखनऊ में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने आरोपी सागर शर्मा के घर उसके माता पिता और बहन से कई सवाल पूछे हैं जाँच पड़ताल के दौरान अधिकारियों ने घर के दरवाजे बंद कर दिए और बाहर पुलिस के जवानों का पहरा लगा दिया और लखनऊ में दिल्ली पुलिस जूते की उस दुकान तक पहुंच गई जहां से सागर ने दो जोड़ी जूते खरीदे थे।

सागर ने दुकान से आठ नंबर के दो जोड़ी जूते खरीदे थे इन जूतों के सोल में फेर बदलकर उसने दूसरे आरोपी मनोरंजन DK के साथ मिलकर कलर स्मोक क्रैकर छिपाए थे जिसे संसद के अंदर स्प्रे कर दोनों ने दहशत फैलाने की कोशिश की थी पुलिस ने करीब तीन घंटे तक दुकानदार से पूछताछ की और फिर दुकान में लगे CCTV के DVR को जब्त कर लिया।

दिल्ली पुलिस की दूसरी टीम ने हरियाणा के जींद में आरोपी नीलम आजाद के घर जाकर संसद कांड के सबूतों को खोजा है नीलम जींद के घसो खुर्द की रहने वाली है पुलिस ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया लेकिन जानकारी के मुताबिक नीलम के घर उसके कमरे की भी तलाश ली गई है।

13 दिसंबर को नीलम ने संसद के बाहर नारेबाजी की थी उसे इस घटना की एक अहम कड़ी माना जाता है नीलम पहले भी सरकार विरोधी कई का हिस्सा रह चुकी है दिल्ली पुलिस की तीसरी टीम महाराष्ट्र के लातूर पहुंची थी लातूर के झरी गांव में संसद कांड के एक और आरोपी अमोल शिंदे का परिवार रहता है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी और दो कांस्टेबल ने अमोल शिंदे के परिवार वालो से पूछताछ करि इस दौरान पुलिस ने घर में रखे कई दस्तावेजों की जांच की और फिर आरोपी अमोल के माता-पिता का बयान दर्ज किया करीब 40 से 45 मिनट तक पूछता करने के बाद पुलिस की टीम दिल्ली लौट आई।

13 दिसंबर को अमोल संसद के बाहर नीलम के साथ मौजूद था और उसने भी सड़क पर कलर स्प्रे छोड़ा था पुलिस तमाम आरोपियों से गहराई से जवाब तलब कर रही है इन आरोपियों में महेश कुमावत का भी नाम है राजस्थान के कुचामन सिटी के रहने वाले महेश ने ही इस कांड के मास्टरमाइंड ललित मोहन झा के साथ मिलकर सबूत नष्ट करने के इरादे से आरोपियों के फोन जला दिए थे।

संसद सुरक्षा सेन मामले में आरोपी ललित झा और उसके दोस्त महेश कुमावत ने मोबाइल फोन को जलाने से पहले उसको तोड़ दिया था और तोड़ने के बाद उसे कुचामन सिटी के इसी स्पॉट पर फेंक दिया था और यहां पर पुलिस ने उन टुकड़ों को बरामद कर लिया और फिर उसके बाद में आरोपी ललित शाह और महेश उन्होंने मोबाइल फोन के बचे हुए टुकड़े को आग के हवाले कर दिया था।

पुलिस की टीम का शक इन आरोपियों पर लगातार गहराता जा रहा है पुलिस को संदेह है कि आरोपी अभी भी कई राज छुपा रहे हैं आरोपियों के बयान लिखित तौर पर दर्ज किए जा चुके हैं सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपियों के बयान मिलान कर रही है क्योंकि आरोपी बार-बार बयान बदल रहे हैं।

पुलिस को दो-तीन आरोपी कट्टर विचारधारा से प्रेरित लग रहे हैं और इन आरोपियों पर सोशल मीडिया का भी अच्छा खासा असर दिख रहा है स्पेशल सेल की तफ्तीश में सातवें आरोपी के बतौर सौरव चक्रवर्ती नाम आया है पुलिस सूत्रों ने बताया कि मास्टरमाइंड ललित झा ने घटना की वीडियो क्लिप सौरव को भेजी थी।

हालांकि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने इस घटना के बंगाल कनेक्शन को लेकर नाराजगी जाहिर की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा है कि बहस की बजाय इस कांड की गहराई से जांच होनी चाहिए जाहिर है पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की तफ्तीश का दायरा और ज्यादा बढ़ा दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top