Rajasthan Cabinet Expansion: CM भजनलाल मंत्रिमंडल मे कौन-कौन होंगे नए मंत्री

Rajasthan Cabinet Expansion India News Who will be the new ministers in CM Bhajanlal cabinet? भजनलाल मंत्रिमंडल की लिस्ट तैयार कौन-कौन नए मंत्री बनाये जायेंगे

Rajasthan Cabinet Expansion: CM भजनलाल मंत्रिमंडल मे कौन-कौन होंगे नए मंत्री

राजस्थान में नई सरकार के गठन भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री और दिया कुमारी के साथ-साथ प्रेमचंद बैरवा के डिप्टी CM पद की शपथ के बाद अब बारी यहां पर मंत्रिमंडल विस्तार की है जिसके लिए CM भजनलाल शर्मा समेत दोनों डिप्टी CM दिल्ली दौरे पर पहुंच चुके हैं।

सूत्रों की माने तो दिल्ली में राजस्थान के संभावित मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हो सकती है जिसके बाद अगले हफ्ते तक राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन की संभावना है बताया जा रहा है कि भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे को लेकर यह अपने साथ मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों की सूची को लेकर पहुंचे हुए हैं।

जिस पर अभी बीजेपी आला कमान की फाइनल मोहर लगनी बाकी है दिल्ली दौरे पर उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई नए मंत्रियों के नामों पर उनके साथ चर्चा के बाद उसे आगे बढ़ाया जाएगा बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी मिलने के बाद वे जयपुर लौटेंगे और फिर मंत्रिमंडल की घोषणा कर देंगे।

भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में हर वर्ग को महत्व दिए जाने की संभावना है यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि देश में कुछ महीनों के अंतराल पर ही आम चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में बीजेपी आला कमान यह बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि राजस्थान में कैबिनेट गठन के दौरान किसी भी तरह की चूक आने वाले समय में उनके लिए भारी पड़ सके और किसी वर्ग के मूड को बिगाड़ दे और उसका खामियाजा उन्हें आने वाले समय में आम चुनाव में तना बढ़ जाए।

इसलिए राजस्थान में कैबिनेट गठन में वर्ग और जातीय आधारित बैलेंस बनाने की पूरी कोशिश दिखाई दे सकती है हालांकि पार्टी को क्षेत्रीय संतुलन बनाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है क्योंकि CM और दोनों डिप्टी CM जयपुर जिले से ही आते हैं जबकि राज्य में कुल 50 जिले हैं लेकिन कैबिनेट में अब सिर्फ 27 पद ही बचे हैं।

संभावित मंत्रियों में जिन नामों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है उसमें सबसे पहला नाम बाबा बालकनाथ का ही है जिनके नाम की चर्चा मुख्यमंत्री पद को लेकर के भी खूब थी उनके अलावा कैलाश वर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा मंत्रीपद के संभावित महिला चेहरों में सिद्धि कुमारी और दीप्ति, किरण माहेश्वरी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, शत्रुघन गौतम, प्रताप सिंह सिंघवी, शैलेंद्र सिंह, श्रीचंद कृपलानी, महंत प्रतापपुरी हंसराज पटेल, हेमंत मीणा, जितेंद्र गोठवाल, जोगेश्वर गर्ग, संजय शर्मा, जवाहर सिंह, झाबर सिंह खर्रा, हीरालाल नागर, फूल सिंह मीणा, अजय सिंह इनके अलावा जेठानंद व्यास, ताराचंद्र जैन, सुमित गोदारा, मंजू वाघमारे यह वह नाम है जिन्हे लेकर चर्चा है कि इनको राजस्थान मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

हालांकि अंतिम फैसला बीजेपी आला कमान को ही करना है लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि राजस्थान कैबिनेट गठन में बीजेपी आला कमान नए चेहरों को ज्यादा तरजीह दे सकते हैं जबकि कुछ पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल से बाहर रखा जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top