Chhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? कौन है OP चौधरी?

News Blog Of India, Chhattisgarh Election Result, Who is OP Chaudhry, Who will be the new Chief Minister Of Chhattisgarh 

Chhattisgarh Election Result, Who is OP Chaudhry, new Chief Minister Of Chhattisgarh 

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में BJP को सबसे ज्यादा चौकाने वाली जीत छत्तीसगढ़ में मिली है इस सूबे में जीत को लेकर कांग्रेस काफी उत्साहित थी और Exit Pole भी उसके दावों का ही समर्थन करते दिख रहे थे लेकिन बीजेपी ने बिना ही किसी लीडर को CM के तौर पर Project किए बिना PM मोदी के करिश्मे के सहारे चुनाव लड़ा और जीत हासिल की

अब सवाल यह है कि सूबे में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा पूर्व CM रमन सिंह छत्तीसगढ़ में बीजे के सबसे बड़े नेता हैं लेकिन जिस तरह से इस चुनाव में वह ज्यादातर वक्त हाशिए पर रहे उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि BJP किसी नए चेहरे को छत्तीसगढ़ की कमान सौंप सकती है

और ऐसे में जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वह है OP चौधरी का नाम पूर्व IAS अधिकारी रहे OP चौधरी रायपुर और दंतेवाड़ा में कलेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं 13 साल तक अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IAS की नौकरी करने के बाद उन्होंने गांव के लोगों की सेवा करने के मकसद से IAS की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था

उसके बाद से वह BJP से जुड़कर छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय हैं OP चौधरी के छत्तीसगढ़ का नया CM बनने की चर्चा इसलिए भी ज्यादा जोर पकड़ रही है क्योंकि रायगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने उनके साथ रोड शो में मतदाताओं से कहा था कि उन्हें विधायक बना दो तो वह उन्हें बड़ा आदमी बना देंगे

OP चौधरी 2005 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं चौधरी 23 साल की उम्र में ही IAS बन गए थे OP अपने जिले से IAS बनने वाले पहले शख्स है OP चौधरी अक्सिया समुदाय से संबंध रखते हैं 5 साल पहले Facebook पर IAS की नौकरी छोड़ने का ऐलान किया था

उसके बाद अपने गांव और लोगों की बेहतरी के लिए यह समय देने का ऐलान किया था उन्होंने दंतेवाड़ा में कलेक्टर रहते हुए उसे नक्सल प्रभावित इलाके को एजुकेशन हब में बदल दिया था अपनी 13 साल की सर्विस में उन्होंने छत्तीसगढ़ में कई योजनाओं पर काम किया जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर सराना हुई और उनके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया

राजधानी रायपुर में स्थित प्रयास स्कूल OP चौधरी की ही देन मानी जाती है यह इलाका नक्सल प्रभावित है इसके बावजूद इलाके में उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई के साथ बच्चों को रहने की भी सुविधा दी जाती है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने साल 2011-12 में उन्हें प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया था

OP साल 2018 में खर्सिया सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए उस समय उनके सामने कांग्रेस के दिवंगत नेता नंद कुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल थे इस चुनाव में उमेश पटेल ने OP चौधरी को शिकस्त दी थी इस बार बीजेपी ने उनकी सीट बदल दी और वह रायगढ़ से चुनाव लड़े

OP चौधरी को गृहमंत्री शाह का नजदीकी भी माना जाता है इसके अलावा BJP के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दुर्ग के सांसद विजय बघेल और विपक्ष के नेता नारायण चंदेल भी CM पद के दावेदार हो सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top