Sukhdev Singh Gogamedi News: जाने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पीछे किन गैंगस्टरों का हाथ

India News Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का ऑर्डर किसने दिया, रोहित गोदारा से हत्याकांड का जिम्मेदारी लेने के और उनके पास फोन कौन करता था, गोदारा किसका गुर्ग है सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का पंजाब से, कनाडा से और पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है करणी सेना के चीफ को मारने के लिए जयपुर AK 47 भी आ चुकी थी तो फिर इसका इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ और दोनों शूटर्स ने घर में घुसकर मारने का इतना बड़ा रिस्क क्यों लिया इसके अलावा भी कई हैरान करने वाले सवाल हैं इस रिपोर्ट को आप देखेंगे तो इसके जवाब मिलेंगे।

Sukhdev Singh Gogamedi News: जाने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पीछे किन गैंगस्टरों का हाथ

18 महीने पहले सुखदेव सिंह की हत्या की साजिश रची गई 9 महीने पहले राजस्थान पुलिस को खुफिया इनपुट मिल गया था लेकिन फिर भी राजस्थान पुलिस ने सुखदेव सिंह की सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ाई क्या राजस्थान पुलिस की लापरवाही से सुखदेव सिंह की हत्या हुयी है।

राजस्थान पुलिस के पास पंजाब पुलिस का सीक्रेट नोट था 9 महीने पहले ही राजस्थान के DGP को पता चल गया था कि सुखदेव सिंह की हत्या की साजिश रची जा रही है सुखदेव सिंह ने अशोक गहलौत और डीजीपी को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान पुलिस चुप रही।

सुखदेव सिंह के मर्डर का प्लान किसने बनाया और क्यों बनाया। आखिर क्यों अपराधियों ने की सुखदेव सिंह की हत्या इन सभी सवालों का जवाब जानेंगे लेकिन पहले उन शूटर्स के बारे में जान लीजिए जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

शूटर्स के बारे में

एक शूटर का नाम “नितिन फौजी” वह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है नितिन फौजी अलवर में 19 जाट रेजीमेंट में तैनात था साल 2019 में नितिन सेना में भर्ती हुआ था नितिन ने 8 नवंबर को दो दिनों की छुट्टी ली और फिर कभी अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं आया

10 नवंबर को महेंद्रगढ़ के सदर में प्रताप उर्फ गोविंद शर्मा के अपहरण की कोशिश की गई पुलिस ने कुलदीप राठी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन नितिन फौजी वहां से भागने में कामयाब रहा। सुखदेव मर्डर केस से पहले नितिन के खिलाफ सिर्फ यही एक केस दर्ज है

वहीं मर्डर केस में शामिल दूसरा अपराधी है रोहित राठौर कह राजस्थान के मकराना का रहने वाला है रोहित राठौर POCSO ACT में गिरफ्तार हुआ था जेल जाने के बाद रोहित कई गैंगस्टर्स के संपर्क में आया बाद में रोहित राठौर गोदरा गैंग में शामिल हो गया

सुखदेव मर्डर में शामिल नितिन और रोहित सिर्फ मोहरे हैं इसका मास्टर माइंड तो लॉरेंस बिश्नोई था सुखदेव सिंह की हत्या की साजिश नई नहीं है इसके लिए सालों से प्लान बनाया जा रहा था लेकिन 2019 में गैंगस्टर संपत नेहरा हैदराबाद में हरियाणा SPF के हाथ पकड़ा गया और मर्डर की यह साजिश होल्ड हो गई

फिर करीब 18 महीने पहले जब लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान की जेल में बंद था तब उसने एक बार फिर सुखदेव सिंह की हत्या की जिम्मेदारी संपत नेहरा को सौंपी उस समय संपत बठिंडा जेल में था इसीलिए उसने राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा को इस वारदात को अंजाम देने का टास्क दिया

इसके लिए संपत ने बकायदा AK47 से का भी इंतजाम कराया लेकिन इस साजिश की भनक पंजाब पुलिस को लग गई। 9 महीने पहले पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को एक सीक्रेट नोट भेजा राजस्थान के डीजीपी को भेजे गए इस नोट में सुखदेव सिंह के खिलाफ रची जा रही साजिश की जानकारी दी गई

एक खुफिया लेटर पंजाब पुलिस ने 14 फरवरी को भेजा था लेटर में साफ लिखा था कि हत्या के लिए संपत ने AK47 का इंतजाम भी कराया है पंजाब पुलिस इनपुट की जांच के बाद राजस्थान की ATS 14 मार्च को राजस्थान के एडीजीपी को लेटर लिखा एडीजीपी को लिखे लेटर में सुखदेव सिंह की हत्या की साजिश की बात कही गई

इस साल मार्च से ही सुखदेव सिंह की रेकी की जा रही थी लेकिन गोगामेड़ी के लाव लश्कर को भेदना बदमाशों के लिए मुश्किल साबित हो रहा था आखिरकार मंगलवार को उन्हीं के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी सुखदेव सिंह को संपत नेहरा ने पहले भी धमकी दी थी जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी

मतलब अगर पंजाब पुलिस के इनपुट पर राजस्थान पुलिस एक्शन लेती तो सुखदेव सिंह की जान बच सकती थी यह तो साफ हो गया कि किसने सुखदेव मर्डर की साजिश रची और इनपुट के बावजूद राजस्थान पुलिस ने लापरवाही बरती

सुखदेव सिंह लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर क्यों थे?

लेकिन सवाल यह है कि आखिर सुखदेव सिंह लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर क्यों थे और उनकी लॉरेंस बिश्नोई से क्या दुश्मनी थी दरअसल सुखदेव सिंह 2006 से ही करणी सेना के साथ जुड़े थे 2015 में लोकेंद्र सिंह कालवी से मतभेद के बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बनाई

करणी सेना से अलग होने के बाद सुखदेव सिंह का प्रभाव तेजी से राजपूत समाज में बढ़ने लगा खासतौर पर पद्मावत फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर संजइया भंसाली को थप्पड़ मारने के बाद उनका कद काफी बढ़ गया इन्हीं घटनाओं के बाद वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर आ गए

इसके अलावा रोहित गोदारा ने अपनी पोस्ट में सुखदेव सिंह पर दुश्मनों के साथ मिले होने का आरोप लगाया था गोदारा के मुताबिक सुखदेव उसके दुश्मनों को मजबूत करता था सुखदेव सिंह मर्डर केस में लॉरेंस विश्नोई के साथ सबसे ज्यादा चर्चा जिस गैंगस्टर की हो रही है वह है रोहित गोदारा

रोहित बीकानेर के लूण करण का रहने वाला है उसके ऊपर गंभीर अपराध के 32 से ज्यादा मामले दर्ज है गोदारा ने 19 साल की उम्र में 2010 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था उस समय राजस्थान में बड़े नाम थे जिनमें आनंदपाल गैंग, राजू ठेहट गैंग अपना दबदबा कायम कर चुके थे

जेल में गोदारा की मुलाकात लॉरेंस विश्नोई से हुई थी इसके बाद वह विश्नोई का खास बन गया रोहित गोदारा चूरू में एक हत्या के मामले में साल 2019 से जेल में कैद था साल 2022 में उसकी जमानत हुई थी और मई में वह बीकानेर के जयपुर जोधपुर बाईपास से फरार हो गया

गोदारा 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भाग गया फर्जी पासपोर्ट में उसने अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी है वहीं राजस्थान के सीकर में 2022 में गैंगस्टर राजू ठेट की हत्या कर दी गई रोहित गोदारा ने ही राजू की हत्या की जिम्मेदारी ली

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम लॉजिस्टिक सपोर्ट देने में आया था कुछ महीने पहले गोदारा ने अपने दुबई के नंबर से गोगामेड़ी को धमकी भी दी थी और माना जा रहा है कि रोहित गोदारा फिलहाल कनाडा या अमेरिका में मौजूद हो सकता है

रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी ली नितिन फौजी और रोहित राठौर ने वारदात को अंजाम दिया लेकिन इस मर्डर का मास्टरमाइंड जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई है वह जेल में रहते हुए भी अपने गुर्गों की मदद से इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है

लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पहली FIR हत्या के प्रयास की दर्ज की गई उसके बाद तो उसके ऊपर अपराधिक मामले दर्ज होते ही चले गए फिलहाल लॉरेंस पर हत्या, हत्या की कोशिश, हमला, जबरन वसूली और डकैती सहित 50 से अधिक मामले दर्ज हैं 2014 में लॉरेंस पहली बार गिरफ्तार हुआ लेकिन मोहाली से वह फरार हो गया

2016 में पुलिस ने उसे दूसरी बार गिरफ्तार किया तब से वह जेल में ही है लॉरेंस के गैंग में करीब 1000 से अधिक शार्प शूटर हैं जो उसके इसारे पर वारदातों को अंजाम देते हैं लॉरेंस पहली बार चर्चा में 2018 में आया जब काले हिरण के शिकार मामले में उसने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी

29 मई 2022 को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी उसी के गैंग ने ली एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर भी हमला किया गया लॉरेंस गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली और कहा कि गिप्पी ग्रेवाल के घर पर Firing सिर्फ और सिर्फ सलमान खान के साथ उसकी नजदीकी की वजह से की गई

फिलहाल एक तरह से लॉरेंस ने देसी गैंगस्टर्स के साथ मिलकर ग्लोबल क्रिमिनल नेटवर्क खड़ा कर रखा है सुखदेव मर्डर केस लॉरेंस और रोहित गोदारा का नाम सामने आने के बाद SIT का गठन कर दिया गया है NIA भी अब इस मामले की जांच कर सकती है और यह भी खबर है कि स्पेशल सेल जेल में बंद लॉरेंस से सुखदेव हत्याकांड के बारे में पूछताछ करने की तैयारी में है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top