Artificial Intelligent: 2023 में धूम मचाने वाले इन AI Software की तस्वीरें हमेशा याद रहेंगी

Artificial Intelligent Technology: Most Popular AI Tools Software of 2023 From Mid Journey to ChatGPT there are many useful apps. 2023 में धूम मचाने वाले इन AI Software की तस्वीरें हमेशा याद रहेंगी

Most Popular AI Tools Software of 2023

2023 में Artificial Intelligent ने हमारी जिंदगी में अच्छी खासी जगह बना ली है Chat GPT से लेकर Mid Journey तक कई AI Based App की धूम रही लेकिन गलत जानकारियों और AI पर काबू खो देने का डर भी हावी रहा आइए जानते हैं AI की दुनिया में 2023 कैसा रहा।

AI का क्रेज 2022 के आखिर में चढ़ा तब तक DALL-E और MidJourney जैसे कई इमेज जनरेटर Tools आ चुके थे इनमें आपको बस लिखना होता है कि तस्वीर कैसी होनी चाहिए बाकी का काम यह अपने आप कर देते थे।

2023 में तो बात इतना आगे बढ़ गयी की लोग AI Generated तस्वीरों से फिल्में तक बनाने लगे यहां तक कि एक AI Picture को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल गया और जूरी इसमें फर्क भी नहीं कर पाई और साथ ही साथ रेमनी जैसी AI पोर्ट्रेट Apps भी खूब वायरल हुई।

हालांकि इन Apps पर Sexist और यूरोप केंद्रित तस्वीरें जनरेट करने का आरोप भी लगा है आपको लेंसा App के बारे में पता होगा जो Astronauts, RockStar या किसी और Super Hero जैसे पोर्ट्रेट बनाती है इसे कई लोगो के साथ टेस्ट करने पर अलग-अलग नतीजे भी मिले।

किसी के मामले में लगभग उम्मीद मुताबिक नतीजे मिले तो वही कुछ तस्वीरों में में त्वचा का रंग हल्का, आंखों का रंग नीला और उन्हें कुछ कम कपड़ों में दिखाया गया जबकि उनकी अपलोड की गई सेल्फियों में ऐसा बिल्कुल नहीं था।

इसके अलावा AI से बनी डीप फेक तस्वीरें भी बड़ी चिंता का सबब हैं आपको AI से तैयार डोनाल्ड ट्रंप की वो तस्वीरें याद होंगी जिसमे ट्रंप को पुलिस की हिरासत में दिखाई गयी है और यह भ्रामक तस्वीरें गलत जानकारी देकर राजनीतिक बखेड़ा भी खड़ा कर सकती हैं।

इसके अलावा कई कलाकार भी इन Image Generated Apps से खुश नहीं हैं कलाकारों की ऑनलाइन अपलोड की गई कलाकृतियों का इस्तेमाल AI मॉडलों को Train करने के लिए किया गया है अब तक AI तस्वीरों के कई Copyright का मसला भी उलझा हुआ है।

Chat GPT

आगे बात करते हैं Chat GPT की Chat GPT नवंबर 2022 में रिलीज हुआ और जनवरी 2023 तक हर महीने इसे 10 करोड़ यूजर्स इस्तेमाल करने लगे यह App कुछ वक्त के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंज्यूमर ऐप भी बनी Chat GPT को बनाने वाली कंपनी Open AI में माइक्रोसॉफ्ट ने काफी ज्यादा निवेश किया है।

कंपनी का Bing Search Engine अब Chat GPT से लैस है बहुत से लोग रोजाना ईमेल लिखने कोडिंग या फिर रिसर्च के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्राजील में तो Chat GPT से तैयार किया गया एक कानून भी लागू हो गया है लेकिन गलत जवाब देने के लिए AI Chat Bots की आलोचना भी हुई।

इसे Hallucination यानी एक तरह का भ्रम कहा जाता है इस तरह यह फेक न्यूज़ को बढ़ावा दे सकते हैं इसके अलावा बहुत सारे लोग AI मॉडलों में निजी Data फीड करने को लेकर चिंतित हैं इसी वजह से Chat GPT पर इटली में कुछ समय के लिए रोक भी लगी थी।

AI Audio

एक और जबरदस्त AI कांसेप्ट आया 2023 में सिंथेटिक ऑडियो, क्लोन आवाजों और क्रिएटिविटी मिलाकर कुछ बहुत जबरदस्त वायरल वीडियो बनाए गए वहीं Spotify का Voice Cloning Tool विकास करने वालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ है अपने आवाज को दूसरी भाषा में क्लोन करके वह ऐसे श्रोताओं तक भी पहुंच रहे हैं जिन तक शायद ही कभी पहुंच पाते।

लेकिन Clone Voice से डीप फेक का खतरा बढ़ जाता है जैसे Drake और The Weeknd के Rock Heart On My Sleeve गाने के साथ हुआ इससे यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप बहुत नाराज हुआ इसलिए उसने कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला बनाकर इस वर्जन को हटवा दिया इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान राजनेताओं के फेक AI ऑडियो के इस्तेमाल के कई मामले सामने आ चुके हैं।

Read Also

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top