Prayagraj Laraib Hashmi: पुलिस को लारेब के कमरे से क्या मिला?

Prayagraj Laraib Hashmi: पुलिस को लारेब के कमरे से क्या मिला?

Uttar Pradesh Prayagraj Laraib Hashmi News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बस कंडक्टर हरिकेश पर जानलेवा हमला करने वाले B.Tech छात्र लारेब हाशमी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया यूपी एसटीएफ ने आरोपी के घर से बैंक खातों की डिटेल्स तीन डायरी दो मोबाइल पेन ड्राइव और उसका लैपटॉप बरामद किया जिसमें धर्म विशेष से जुड़े कई वीडियोस मिले हैं।

जिसके आधार पर यूपी एसटीएफ अब अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है इससे पहले पुलिस ने आरोपी छात्र Laraib Hashmi से उसका फोन भी बरामद किया था जिसमें पुलिस को ठीक इसी तरह के कई धर्म विशेष से वीडियो मिले थे जिन्हें आरोपी लगातार देखा करता था जानकारी के मुताबिक आरोपी लारेब हाशमी के लैपटॉप और फोन से जो वीडियो मिले उसके आधार पर यह बात सामने आई कि वह पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित है जो तहरीक के लबेक का संस्थापक है।

आरोपी लारेब हाशमी के फोन और लैपटॉप में यूपी एसटीएफ को सबसे ज्यादा वीडियो मौलाना खादिम और रिजवी के ही मिले जिसमें मौलाना खादिम धर्म के नाम पर लोगों को भड़काता दिखा और इसी से Laraib Hashmi प्रभावित भी हुआ था माना जा रहा है कि इस सोच से प्रभावित आरोपी लारेब हाशमी ने भी कंडक्टर हरिकेश पर जानलेवा हमला करने के बाद धार्मिक नारे लगाते हुए भड़काऊ बयान दिया था।

तो आरोपी लारेब तकरीर और जिहाद के साथ हमास से इजराइल जंग के वीडियो भी देखा करता था पूछताछ में आरोपी Laraib Hashmi ने हमले की वजह के साथ-साथ यह भी बताया कि वह हथियार कहां से लेकर के आया था और कैसे घटना को अंजाम दिया जिसमें सबसे बड़ी हमले की वजह उसने अपमान का बदला बताया

पुलिस ने लारेब से जो सवाल किया उस में पहला सवाल था कि क्या इस घटना को तुमने अंजाम दिया जिसके जवाब में लारेब ने कहा कि हां मैंने ही उसे सबक सिखाया पुलिस ने पूछा कि तुम दोनों के बीच में क्या हुआ था लारेब ने बताया मेरी दोस्तों के सामने उसने बेइज्जती की थी इसलिए मैं उसको अल्लाह के पास पहुंचाना चाहता था पुलिस ने पूछा कि तुम्हारे पास हथियार कहां से आए लारेब ने बताया कि चापड़ वो घर से से लाया था और बंदूक नैनी से ली थी। पुलिस ने पूछा कि उसने वीडियो क्यों बनाया जिस पर Laraib Hashmi ने कहा ताकि लोगों को पता लगे कि उसने क्यों मारा पुलिस ने पूछा कि इतना कुछ करने के बाद तो तुम्हें डर नहीं लगा लारेब ने कहा कि बहुत डर कर रह लिया इसीलिए यह काफिर कुछ भी बोलते हैं और जुल्म करते हैं पुलिस ने यह भी पूछा कि वह किसके संपर्क में है जिस पर वह खामोश रहा।

पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी लारेब हाश्मी के फोन और लैपटॉप से मिले भड़काऊ वीडियो के बारे में भी सवाल किए उसे वीडियो किसने दिए और ऐसे वीडियो देखने के पीछे उसकी सोच क्या है और क्या यह वीडियो उसे किसी संगठन की तरफ से दिए जा रहे हैं ऐसे तमाम सवाल पुलिस ने आरोपी लारेब से पूछे जिनके जवाब देने से वो बचता नजर आया और जवाब में उसने सिर्फ इतना ही कहा कि वीडियो देखना गुनाह है क्या?

लारेब ने यह भी कहा कि उसे पुलिस के इंसाफ पर भरोसा नहीं इसलिए उसने कंडक्टर पर हमला कर अपना बदला पूरा किया और उसे सुकून से नींद आएगी लारेब ने यह भी बताया कि वह माफिया अतीक अहमद से प्रभावित था और उसी की तरह बनना चाहता था इस पूरी पूछताछ में पुलिस को उसने बताया है कि उसने इस पूरी घटना को क्यों अंजाम दिया इसके साथ ही साथ पूर्व में उसके साथ बस कंडक्टर ने जो व्यवहार किया था उसकी बात भी उसने कही इसके साथ ही साथ अतीक अहमद से वह प्रभावित था इसको लेकर भी उसने अपनी बात पुलिस को बताई। अब पुलिस Laraib Hashmi की बताई बातों की सच्चाई की जांच कर रही है

आरोपी लारेब ने पूरी प्लानिंग के साथ बस कंडक्टर हरिकेश पर जानलेवा हमला किया था बस में छात्राओं के सामने अपमानित होने के बाद इस हमले से पहले उसने दो दिनों तक बस के रूट की रेकी की थी और इस बात की जानकारी जुटाई गई कि बस में भीड़ कहां कम रहती है और कहां ज्यादा होती है इसके लिए आरोपी हाशमी ने बकायदा दो दिनों तक बस के पूरे रास्ते को फॉलो किया।

हमले के बाद वह किस जगह पर उतर कर आराम से भाग पाए उस जगह की भी उसने पहचान पहले से ही कर ली थी घटना के बाद वह फरार हो सके वीडियो बना सके इसके लिए भी उसने पूरी तैयारी कर ली थी ये बात भी सामने आई कि हमले को अंजाम देने के लिए आरोपी लारेब ने उस दिन करीब ढाई घंटे तक बस का इंतजार भी किया था।

हमले के बाद लारेब ने जो वीडियो बनाया उसे सबसे पहले कॉलेज के अपने करीबी तीन साथियों को भेजा था पुलिस ने उन तीनों छात्रों से भी पूछताछ की साथ ही जांच के लिए उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए साथ ही इस मामले की जांच के लिए एसीपी के नेतृत्व में आरोपी लारेब के परिजनों से पूछताछ के लिए टीम बनाई गई लारेब का परिवार पहले दिल्ली की पंजाबी कॉलोनी में रहता था लेकिन बाद में प्रयागराज के सोराव इलाके के हाजीगंज गांव में शिफ्ट हो गया था Laraib Hashmi दो भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था और बड़ी बहन शादी के बाद से ससुराल में रह रही है। परिवार में लारेब गुस्सैल प्रवृत्ति का था।

वही पड़ोसियों को भी इस घटना पर यकीन नहीं आया हाजीगंज गांव में रहने वाले आरोपी लारेब हाशिम के पड़ोसियों ने बताया कि लारेब के आसपास के लोगों में किसी से बात नहीं होती थी और ना ही उसका कभी किसी से लड़ाई झगड़ा हुआ और बेहद ही शांत दिखने वाला लड़का इतनी बड़ी घटना को अंजान देगा किसी को यकीन नहीं आया लारेब के पड़ोसी इस घटना से हैरान दिखे।

Laraib Hashmi के पिता पोट्री फार्म चलाते हैं और यहीं से उसने चापड़ लिया गया था जिसे बरामद कर लिया गया घायल होने की वजह से आरोपी लारेब को 14 दिन की रिमांड पर जेल नहीं भेजा गया अभी वो अस्पताल में ही है पर माना जा रहा है कि उसकी हालत में सुधार होने पर पुलिस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पूछता के लिए उसकी कस्टडी मांग सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top