Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: Ashok Gehlot के खिलाफ FIR दर्ज, Rajasthan DGP का भी नाम

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case India News Ashok Gehlot के खिलाफ FIR दर्ज, Rajasthan DGP का भी नाम भी सामने आया। 

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: Ashok Gehlot के खिलाफ FIR दर्ज, Rajasthan DGP का भी नाम

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं करणी सेना चीफ के मर्डर को लेकर जयपुर के श्यामनगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है जिसमें अशोक गहलोत का भी नाम सामने आ रहा है।

FIR में अशोक गहलोत और राजस्थान के डीजीपी का जिक्र किया गया है FIR में कहा गया है कि सुखदेव सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी से सुरक्षा मांगी थी लेकिन जानबूझकर उनकी तरफ से सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई।

जयपुर में हुए इस सनसनी खेज हत्याकांड में राजपूत संगठनों ने बुधवार को राजस्थान बंद बुलाया था प्रदर्शनकारियों की मांगों पर बुधवार रात सहमति बनी जिसके बाद मामला सुलझा हालांकि गोगा मेड़ी की पत्नी ने मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया है।

प्रशासन ने गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत से बात की उन्होंने जो भी मांगे रखी सरकार और प्रशासन ने उसे भी मानने का आश्वासन दिया जिसके बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने धरना खत्म करने का ऐलान किया आज गोगामेड़ी का उनके गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर के श्यामनगर इलाके में दो हमलावरों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी बदमाशों ने बेखौफ अंदाज में अंधाधुन फायरिंग करके गोगामेड़ी का मर्डर किया इस घटना के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोगामेड़ी के समर्थक मंगलवार रात से ही धरने पर बैठ गए

बुधवार को राजस्थान बंद का पूरे प्रदेश में असर देखने को मिला उधर प्रशासन की ओर से आंदोलन खत्म करने को लेकर कोशिशें जारी रही अधिकारियों ने कई राउंड मीटिंग के बाद हालात संभालने की कोशिश की कई मांगों को मान लिया गया जिसके बाद धरना खत्म हुआ

इस बीच मामले में FIR दर्ज कराई गई है जिसमें सूबे के कार्यकारी सीएम अशोक गहलोत का भी नाम शामिल है वहीं श्यामनगर थाने के SHO पर भी एक्शन हुआ है उन्हें हटा दिया गया है राज्य के हालात को देखते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्य सचिव, गृह सचिव, DGP और जयपुर पुलिस कमिश्नर को राज भवन बुलाया और राज्य में कानून व्यवस्था की विशेष समीक्षा किया।

राज्यपाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की उधर प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मंडल और प्रशासन के बीच हुई चर्चा में मांगों पर सहमति बनी इसी के बाद गोगामेड़ी का पोस्टमार्टम होगा आज दिन में 3:00 बजे गोगामेड़ी के गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

Read Also

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top