Corona Cases: JN.1 Variant भारत में डबल हुए Covid 19 के मरीज, यहाँ पर है ज्यादा खतरा

Coronavirus: JN.1 Variant Covid 19 patients have doubled in Indiaभारत में डबल हुए Covid 19 के मरीज, यहाँ पर है ज्यादा खतरा

JN.1 Variant Covid 19 patients have doubled in India

देश में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी देखी जा रही है देश में इसकी रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 9 दिनों के अंदर ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डबल से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है

पिछले 24 घंटे में ही करीब 750 से ज्यादा नए मामले सामने आ गए हैं इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2997 तक पहुंच चुकी है इसके अलावा 325 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं जबकि चार कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हो गई है

महाराष्ट्र और गोवा में इन 24 घंटों में ही संक्रमण दर में तेजी दर्ज की गई है महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामलों में से एक मरीज ऐसा भी है जो नए Variant JN.1 से संक्रमित मिला है तो वहीं गोवा में कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए हैं इन हालात के बीच दोनों राज्यों में सख्त गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई है

लेकिन महाराष्ट्र और गोवा के अलावा कई दूसरे राज्य भी कोरोना संक्रमण से अछूते नहीं हैं देश में कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है इसे लेकर देश के अस्पतालों को अपने स्तर की व्यवस्था करने और तमाम जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है

ऐसे में हरियाणा में चरखी दादरी समेत कुछ सिविल अस्पतालों में मोक ड्रिल भी की गई भारत में मिले कोरोना के नए वेरिएंट की जांच भी RTPCR तकनीक से ही की जाएगी इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में केरल टॉप पर चल रहा है हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक राज्यों में केरल में सबसे ज्यादा 565 केस मिले हैं दो लोगों की मौत हुई है इसमें 297 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 266 लोगों का इलाज चल रहा है

सक्रीय केस के मामले में केरल के बाद कर्नाटक 70 Cases के साथ दूसरे स्थान पर है कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मौतें दर्ज की गई हैं WHO (World Health Organization) के मुताबिक पिछले एक महीने में दुनिया भर में कोरोना के मामलों में 52 % का बढ़ोतरी हुआ है

19 नवंबर से 17 दिसंबर के बीच 850000 केस दुनिया भर में रिपोर्ट हुए हैं जबकि दुनिया भर में 3000 मौतें भी हुई हैं हालांकि इस एक महीने के दौरान डेथ रेट घटा है इसका मतलब पिछले महीने कोरोना से 8% लोगों ने ही दम तोड़ा था देश में जिस रफ्तार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उसने कुछ चिंता जरूर बढ़ा दी है लेकिन फिलहाल संक्रमितों के लिए बेहतर व्यस्थाओं के बिच बात ज्यादा चिंता वाली नहीं है

वहीं इसे लेकर WHO या विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है कि फिलहाल बढ़ते मामलों पर घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है लेकिन इस पर ज्यादा सावधानी बरतने को कहा गया है ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों और दूषित जगहों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बरतने की आदेश दी गई है।

इसके अलावा अस्पतालों में मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए भी मास्क को अनिवार्य किया गया है मामूली सर्दी-जुकाम पर भी लोगों को डॉक्टरों से परामर्श लेने की हिदायत दी गई है इसके अलावा अलग-अलग राज्य अपने स्तर की सावधानियां और गाइडलाइन जारी करने पर विचार कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top