Greet Wilders Netherlands New PM: प्रधानमंत्री बनते ही हटाएंगे कुरान

Who is Greet Wilders Netherlands New PM: प्रधानमंत्री बनते ही हटाएंगे कुरान

Who is Greet Wilders Netherlands New PM प्रधानमंत्री बनते ही हटाएंगे कुरान: यूरोप के एक मजबूत देश में बड़ा उलट फेर हो गया है इस्लाम विरोधी Greet Wilders को नीदरलैंड्स चुनाव में बड़ी जीत मिली है पूरे यूरोप में इस घटना का बड़ा असर होने वाला हैGreet Wilders अचानक नीदरलैंड्स में एक बड़े नेता बनकर उभरे हैं गिड वाइल्डर्स की फ्रीडम पार्टी को 37 सीटें मिली हैं जबकि दूसरे नंबर की पार्टी को 25 सीटें ही मिल पाई हैं रुझानों में सबसे आगे चल रहे।

Greet Wilders ने कहा है कि अगर मैं प्रधानमंत्री बन जाता हूं तो कम से कम नीदरलैंड्स में कुरान को बैन कर दूंगा Greet Wilders को ऐसे समय पर जीत मिली है जब पूरे यूरोप में मुस्लिम शरणार्थियों को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि 1 साल पहले Greet Wilders भारत के समर्थन में अकेले ही दुनिया के करोड़ों मुस्लिमों से भिड़ गए थे।

जब अरब देश नुपुर शर्मा और भारत के खिलाफ एकजुट हो गए थे तब इंटरनेशनल लेवल पर गेट वाइल्डर्स ने भारत और नुपुर शर्मा का बचाव किया था अपने इसी रुख के चलते Greet Wilders को नीदरलैंड्स में काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ गया था लेकिन अब Greet Wilders नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ही बनने वाले हैं।

आप Greet Wilders के इस ट्वीट को एक बार देखिए

Greet Wilders tweet nupur sharma

Greet Wilders ने अपने ट्वीट में नुपुर शर्मा को हीरो कहा था वाइल्डर्स ने लिखा कि नुपुर शर्मा ने सच के अलावा कुछ नहीं बोला पूरी दुनिया को उन पर गर्व होना चाहिए वो तो नोबेल पुरस्कार की हकदार हैं गिड वाइल्डर्स ने भारत को हिंदू राष्ट्र भी कहा था आपको बता दें कि Greet Wilders बीते कुछ सालों में लगातार इस्लाम विरोधी बयानबाजी करते आए हैं मौजूदा चुनाव प्रचार में भी उन्होंने पब्लिक में हिजाब पहनने को गैर कानूनी घोषित करने के लिए कहा था।

इसके अलावा Greet Wilders ने कहा था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद में मस्जिदों को बंद कर दूंगा और कुरान पर प्रतिबंध लगा दूंगा Greet Wilders मुस्लिम देशों के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं एक बार तो Greet Wilders ने कहा था कि मुस्लिम देशों को भारत या किसी अन्य देश पर कोई बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

इन मुस्लिम देशों को भारत को ज्ञान देने से पहले खुद आईना देख लेना चाहिए वाइल्डर्स ने कहा कि मुस्लिम देश भारत को तो नसीहत दे देते हैं लेकिन खुद शरिया कानून को लोकतंत्र और मानवाधिकारों से ऊपर रखते हैं आपको बता दें कि ग्रेट वाइल्डर्स के नीदरलैंड की सत्ता में आते ही पूरे यूरोप में अलग ट्रेंड शुरू हो जाएगा मुस्लिम देशों से आए शरणार्थियों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि Greet Wilders यूरोपियन यूनियन का भी विरोध कर चुके हैं वाइल्डर्स ने कहा था कि यूरोपियन यूनियन की वजह से ही पूरे यूरोप में शरणार्थियों की संख्या बढ़ रही है बहरहाल जाते-जाते आपको यह भी बता दें कि Greet Wilders साल 2008 में एक फितना नाम की पिक्चर भी बना चुके हैं इस पिक्चर में आतंकी घटनाओं को इस्लाम से जोड़कर दिखाया गया था इस पर काफी विवाद भी हुआ था और Greet Wilders के खिलाफ कोर्ट में मामला भी चला था साल 2009 में तो ब्रिटेन ने Greet Wilders को अपने देश में घुसने तक नहीं दिया था अब यही Greet Wilders नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री बनने वाले है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top