COP28 में PM मोदी के साथ जियोर्जिया मेलोनी का ‘#Melody’ सेल्फी मोमेंट

#Melody PM Modi and Meloni Viral Selfie Good Friends at COP28 PM Italian PM Giorgia Meloni’s ‘#Melodi‘ selfie moment with PM Modi at COP28 Summit. World News Melody COP28 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ जियोर्जिया मेलोनी का ‘#मेलोडी’ सेल्फी मोमेंट

PM Italian PM Giorgia Meloni's '#Melodi' selfie moment with PM Modi at COP28 Summit

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी जब इस साल भारत की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग का जिक्र करते हुए उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा स्नेह और प्यार हासिल करने वाला नेता बताते हुए शर्मा गई थी और प्रधानमंत्री मोदी भी मुस्कुरा दिए थे तब वह वीडियो वायरल हो गया था

इसके बाद से प्रधानमंत्री मोदी जब-जब भी इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से मिले तब-तब दोनों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे और सोशल मीडिया पर मीम्स बनाने वालों ने मोदी और मेलोनी की दोस्ती को मेलोडी नाम दे दिया और इन दोनों नेताओं की वैश्विक मंचों और द्विपक्षीय आधार पर होने वाली मुलाकातों की तस्वीरों का लोगों का इंतजार रहने लगा

देखा जाए तो मोदी और मेलोनी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं इसलिए दोनों अपनी मुलाकातों की तस्वीरें पोस्ट करने का कोई मौका नहीं चुकते प्रधानमंत्री मोदी जब इस सप्ताह दुबई में जलवायु परिवर्तन मुद्दे पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन में भाग लेने गए तो वहां भी उनकी इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से मुलाकात हुई

दोनों नेता इस मुलाकात के दौरान काफी हंसते खिलखिलाते नजर आए उसके बाद से तमाम वीडियो और तस्वीरें Caption के साथ वायरल होने लगे यही नहीं मोदी और मेलोनी दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपनी मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की जो कि देखते ही देखते वायरल हो गई

मोदी के साथ तस्वीर का मेलोनी को इतना फायदा हुआ कि सोशल मीडिया पर 2 Million Follower रखने वाली मेलोनी की मोदी के साथ फोटो को कुछ ही घंटों में 16 मिलियन लोगों ने देख लिया और उनके Followers की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगा।

अगर मोदी और मेलोनी के Social Media Accounts पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखेंगे तो पाएंगे कि लोग दोनों प्रधानमंत्रियों को लेकर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं

जैसे एक यूजर ने लिखा है कि इतिहास अपने को दोहरा रहा है एक बार फिर भारत से बारात इटली जाएगी एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी को अब समझ आया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी क्यों इटली गए थे

एक यूजर ने लिखा कि मोदी और मेलोनी की तस्वीरें देखने के बाद बीजेपी के प्रवक्ताओं ने सोनिया गांधी के इतालवी मूल के मुद्दे पर निशाना साधना बंद कर दिया है

एक यूजर ने लिखा कि मोदी ने पहले राहुल गांधी के पारिवारिक गढ़ अमेठी में अपनी पैठ बनाई और अब उनके ननिहाल में भी अपनी पैठ बना रहे हैं

एक यूजर ने लिखा कि मोदी और मेलोनी की दोस्ती पर कांग्रेस का कोई नेता टिप्पणी करने का साहस नहीं जुटा पा रहा है क्योंकि सोनिया गांधी भी इतालवी मूल की हैं

एक यूजर ने लिखा कि भारत और इटली के संबंध अपने सबसे सुनहरे और खूबसूरत दौर में है एक यूजर ने प्रसिद्ध विज्ञापन की तर्ज पर लिखा कि मेलोडी आखिर राजनीतिक रूप से इतनी चॉकलेटी क्यों है इसी तरह की तमाम टिप्पणियां आपको दोनों प्रधानमंत्रियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिल जाएंगी

लेकिन अगर मजाक से हटकर जरा मोदी की कूटनीति को समझेंगे तो पाएंगे कि भारतीय प्रधानमंत्री के लिए देश हित ही सब कुछ है समस्त भारतीयों को अपने परिवार जन कहकर संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री मोदी दशकों पहले ही अपने परिवार को छोड़ भारत माता की सेवा करने निकल पड़े थे

जो लोग मोदी की मेलोनी के साथ तस्वीरों को देखकर आनंद ले रहे हैं वह दरअसल मोदी की कूटनीति को नहीं जानते मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद जिस तरह वैश्विक नेताओं के साथ अपने संबंध स्थापित किए हैं उसके चलते भारत को अनेका अनेक लाभ हुए हैं और भारत के प्रति दुनिया का नजरिया भी बदला है

यह मोदी के करिश्माई नेतृत्व का ही कमाल है कि वह ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में दुनिया में सबसे आगे हैं मोदी सिर्फ भारत और भारतीयों की ही चिंता नहीं करते बल्कि वह दुनिया के किसी भी कोने में आपदा के समय सबसे पहले मदद भेजने वाले नेताओं में शुमार हैं और महामारी के समय वैक्सीन मैत्री अभियान चलाकर उन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीता था

इस सब के चलते ही वह पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं जाहिर है जब कोई वैश्विक नेता उनसे मिलता है तो वह उनसे बहुत कुछ सीखना भी चाह चाहता है और मित्रता भी करना चाहता है मोदी भी किसी को निराश नहीं करते और सबके साथ घुल मिलकर बात करते हैं

लोगों की स्मृतियों में मोदी की कई ऐसी तस्वीरें होंगी जब वह दुनिया के बड़े नेताओं के साथ गले मिलते हैं हाथ मिलाते हैं हाथ पकड़कर बातें करते हैं या कंधे पर हाथ रखकर बात करते हैं देखा जाए तो मोदी जब किसी राष्ट्री अध्यक्ष से मिलते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता इस बात की रहती है कि कैसे अपने देश भारत के संबंध उस नेता के देश के साथ प्रगाढ़ किए जाएं

जाहिर है इसके लिए व्यक्तिगत मित्रता बनाना बेहद जरूरी है क्योंकि सिर्फ राजनयिक या कूटनीतिक संबंध हर जगह काम नहीं आते इसलिए मोदी सबसे मित्रता स्थापित करने पर जोर देते हैं तभी तो कभी अमेरिका के राष्ट्रपति सार्वजनिक रूप से मोदी से कहते हैं कि आप तो हमारे देश में मुझसे भी ज्यादा लोकप्रिय हैं

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कह देते हैं कि मोदी बॉस हैं यही नहीं कोई राष्ट्राध्यक्ष मोदी के आगमन पर उनके पैर छू लेता है तो कोई उन्हें गले से लगाकर रखना चाहता है विभिन्न देशों में मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाज की होड़ दिखाती है कि मोदी दुनिया भर में कितने लोकप्रिय हैं

इसके अलावा मोदी की यह मित्रता वाली डिप्लोमेसी सिर्फ पुरुष नेताओं के साथ ही नहीं दिखती बल्कि महिला नेताओं के साथ भी मोदी बेहद सहज रहते हैं ताकि भारत को और दूसरे देशों में रह रहे भारतीयों को इसका लाभ हो

आप प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात अनेक देश के प्रधानमंत्री के साथ देख सकते है है जैसे की फिनलैंड की प्रधानमंत्री साना मरीन, स्वीडन के प्रधानमंत्री Magdalena Andersson, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, यूनान की राष्ट्रपति, डेनमार्क की महारानी इत्यादि

आपको सब समझ आ जाएगा कि मोदी कैसे सभी से मित्रवत संबंध बनाकर भारत और भारतीयों की राह आसान करते हैं मोदी जब किसी राष्ट्र अध्यक्ष से मिलते हैं तो उनके परिजनों के साथ भी वह काफी सहज रहते हैं इसलिए आपने कई बार देखा होगा कि अमेरिका फ्रांस तथा कई अन्य देशों के राष्ट्रपति की पत्नी भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ जितना मुस्कुराकर बात करती हैं उतना अन्य किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वह सहज नहीं होती

फिलहाल नेता चाहे छोटा हो या बड़ा सबको चर्चा में बने रहना भाता है मोदी और मेलोनी समझ रहे हैं कि उनकी तस्वीरें उन्हें ग्लोबल चर्चा का केंद्र बना रही हैं मोदी और मेलोनी समझ रहे हैं कि मेलोडी नाम कितना वायरल हो रहा है और समझ रहे हैं कि उनकी तस्वीरों को देखकर लोग आनंद ले रहे हैं और इन तस्वीरों से उन्हें कोई राजनीतिक नुकसान होने के बजाय उनके Followers की संख्या में बढ़ोतरी ही हो रहा है इसलिए दोनों नेता आगे भी ऐसा करते नजर आए तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए

फिलहाल तो यही कहा जा सकता है कि तमाम तरह की चुनौतियों से जूझ रही दुनिया को इस मेलोडी ने मुस्कुराने का भरपूर मौका दे दिया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top