Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से निकलेंगे मजदूर बनाया गया Three Layer Plan

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से निकलेंगे मजदूर बनाया गया Three Layer Plan

Uttarkashi Tunnel Rescue Three Layer Plan: उत्तर काशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है बीते 3-4 दिनों से ऐसा लग रहा था कि सभी 41 मजदूर अब जल्द ही बाहर आ जाएंगे लेकिन ऑगर मशीन के टूट जाने की वजह से सब कुछ चौपट हो गया जिसके बाद दो दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक देना पड़ा।

लेकिन आज इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए थ्री लेयर प्लान तैयार कर लिया गया है रेस्क्यू टीमों को उम्मीद है कि इस थ्री लेयर प्लान के जरिए सभी मजदूरों को सुरक्षित सुरंग से बाहर निकाला जा सकेगा। हालांकि सिल्क्यारा सुरंग बचाव अभियान पर अतिरिक्त सचिव तकनीकी सड़क और परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि इसमें थोड़ा वक्त और लग सकता है।

उन्होंने इस थ्री लेयर प्लान के बारे में कहा की – हम इस स्थिति पर पहुंच गए कि कल से हमने दो तीन और ऑप्शन पर काम शुरू कर लिया है पहला उसमें तो यह आ गया कि एसजे वीएनएल जो काम कर रहा है उनसे हमने यह बोला है कि 1.2 मीटर डायमीटर 1 मीटर से 1.2 मीटर डायमीटर का आप वर्टिकल ड्रिलिंग हमें करके दीजिए हमने अपने जियोलॉजिस्ट से अपने एक्सपर्ट से सारे जो स्पेसिफिक पॉइंट्स है जहां से बेहतर ड्रिलिंग हो सके वो हमने आईडेंटिफाई की तो करीब 305 मीटर की चेनइज के आसपास से एसजेवी एनएल ने ड्रिलिंग शुरू कर दी है और अब तक 15 मीटर लगभग ड्रिलिंग हो भी चुकी है और हम सोच रहे हैं कि यह लगभग अगले कुछ दो दिन में यह ड्रिलिंग हो जाना चाहिए।

थ्री लेयर प्लान में सबसे ज्यादा उम्मीद तो है कि वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए जल्द सफलता मिल जाएगी लेकिन इन तीनों प्लान में से एक भी प्लान कामयाब हो गया तो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा हालांकि इसके लिए अभी भी सबको थोड़ा धैर्य और हिम्मत तो रखनी पड़ेगी सबसे ज्यादा सुरंग में फंसे मजदूरों को और उनके परिवारों को इस खबर में बस इतना ही बाकी अपडेट्स के लिए जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top