Geert Wilders on Muslims: मुस्लिमों को देश से निकालने वाला है ये शख्स

World News Geert Wilders on Muslims in Netherland

World News Geert Wilders on Muslims in Netherland: यूरोपीय देश नीदरलैंड्स में सबसे बड़े नेता बनकर उभरे Geert Wilders ने हजारों मुस्लिमों की नींद उड़ा दी है Geert Wilders नीदरलैंड्स का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं वाइल्डर्स को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं उन्होंने तो खुद ही अगला प्रधानमंत्री बनने का ऐलान भी कर दिया है लेकिन इसी के साथ Geert Wilders ने एक और बड़ा ऐलान किया है इस ऐलान ने पूरे यूरोप में हलचल मचा दी है। मस्जिदों, बुर्का, कुरान बैन करने की बात

वैसे तो इस्लाम के प्रति कड़ा रुख रखने वाले Geert Wilders लगातार मस्जिदों को बंद करने बुर्का बैन करने और यहां तक कि कुरान को बैन करने की भी बात कर चुके हैं लेकिन इस बार तो Geert Wilders ने कहा है कि मुसलमानों को नीदरलैंड्स छोड़कर ही चले जाना चाहिए दरअसल Geert Wilders ने कुरान में ज्यादा विश्वास रखने वाले मुसलमानों को देश छोड़ने के लिए कहा है।

वाइल्डर्स ने कहा है कि ऐसे मुसलमान नीदरलैंड्स छोड़कर चले जाएं जो धर्म निरपेक्ष कानूनों से ज्यादा कुरान को महत्व देते हैं जो कुरान के कानून को देश से ज्यादा महत्त्वपूर्ण मानते हैं वाइल्डर्स ने कहा कि ऐसे लोगों का किसी इस्लामिक देश में जाकर रहना ही ठीक होगा नीदरलैंड्स में उनके लिए कोई जगह नहीं है।

वैसे Geert Wilders सिर्फ यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मेरा नीदरलैंड्स में रहने वाले सभी मुसलमानों के लिए एक साफ संदेश है अगर आप हमारे देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को नहीं मानते तो यह जगह आपके लिए नहीं है मैं इन सभी को गेट आउट कहना चाहूं ऐसे बहुत हैं जो देश से ज्यादा कुरान को मानते हैं तो जाइए उन्हीं इस्लामिक देशों में रहिए।

बता दें कि नीदरलैंड्स के वामपंथी लिबरल और कट्टरपंथियों ने पूरी ताकत लगा दी है कि Geert Wilders प्रधानमंत्री ना बन पाए सबसे बड़े नेता होने के बावजूद Geert Wilders को कुछ पार्टियों के समर्थन की जरूरत है लेकिन षड्यंत्र करने वाले लोगों ने पूरी ताकत लगा दी है कि Geert Wilders को समर्थन ना मिले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top