BJP राजस्थान में 450 रूपये में Lpg Cylinder देने का किया वादा, जाने कब मिलेगा

India News In Hindi Will BJP provide LPG Cylinder for Rs 450 in Rajasthan? क्या BJP राजस्थान में 450 रूपये में Lpg Cylinder देने के वादे को करेगा पूरा

BJP राजस्थान में 450 रूपये में Lpg Cylinder देने का किया वादा, जाने कब मिलेगा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि जीत के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश में ₹450 में गैस Cylinder देगी लेकिन अब यह वादा भी और वादों की तरह जुमला होता दिखाई दे रहा है।

संसद के मौजूदा कालीन सत्र के दौरान सरकार ने राज्यसभा में कहा कि Rs 450 में LPG Cylinder देने का उसका कोई इरादा नहीं है भारत सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है राज्यसभा में प्रश्न काल में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने यह बातें कही है।

दरअसल हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विशाल जीत हासिल की जिसके बाद इन राज्यों में बीजेपी ने अपना मुख्यमंत्री भी नियुक्त कर दिया है लेकिन राज्यसभा में केंद्र सरकार के एक जवाब के बाद सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी को उसके चुनावी वादों की याद दिला रहे हैं।

राज्यसभा में सांसद जावेद अली खान ने सवाल पूछकर राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार ने हाल ही में राजस्थान में ₹450 में एलपीजी Cylinder देने की घोषणा की है या केंद्र सरकार यूपी समेत पूरे भारत में ₹450 में LPG सिलेंडर देने की सोच रही है।

राज्यसभा सांसद जावेद अली खान के सवालों का जवाब देते हुए पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने सदन में कहा कि भारत सरकार ने राजस्थान में ₹450 में एलपीजी सिलेंडर देने की कोई घोषणा नहीं की है।

गहलोत सरकार ने उज्जवला परिवारों को ₹500 में Cylinder देना सुरु किया था गहलोत राज में राज्य सरकार ही सब्सिडी का पैसा वहन करती थी अब राज्य में बीजेपी की सरकार है Rs 450 में सिलेंडर देने की योजना पर बचा हुआ पैसा आगे भी राज्य सरकार को ही देना होगा।

केंद्र सरकार इसमें कोई मदद नहीं देगी अब सवाल उठता है कि ₹450 में LPG Cylinder देने का मुद्दा आया कहां से दरअसल हाल ही में पांच राज्यों राजस्थान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हुए हैं।

राजस्थान में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को Rs 450 में सिलेंडर देने का वादा किया था मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ₹450 में Cylinder देने का वादा किया था।

इन दोनों राज्यों में बीजेपी सरकार के गठन के बाद से ही यह सवाल उठने लगा है कि क्या राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रूपये में LPG सिलेंडर मिलेगा जिस पर केंद्र सरकार ने साफ मना कर दिया है कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई थी।

फिलहाल केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ₹603 में Cylinder उपलब्ध करा रही है ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि राजस्थान में ₹450 में Cylinder देने के वादे का अब क्या होगा क्या इस दाम पर LPG के सिलेंडर मिलेंगे या नहीं अब देखना होगा कि बीजेपी का यह वादा पूरा होता है या फिर और वादों की तरह ही जुमला साबित होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top