Bollywood News: जब राजामौली ने उड़ाई थी ऋतिक की धज्जियां

Bollywood News In Hindi: जब राजामौली ने उड़ाई थी ऋतिक की धज्जियां 14 साल बाद फिर उठा मुद्दा 

Bollywood News In Hindi: रणबीर कपूर की Animal Finally Release हो चुकी है लेकिन हैदराबाद में हुए ड्रामे के बाद अभी तक भी Industry और Fans के बीच Bollywood vs South की आग बुझी नहीं है

दरअसल Animal के Pre Release इवेंट में तेलंगाना के एक नेता ने विवादित बयान दिया था उन्होंने कहा था कि तेलुगु Industry अब भारत पर राज करेगी वहां के लोगों का ही इस देश पर दबदबा होगा

वह स्टेज पर आते ही एक्टर रणबीर कपूर को बोलते हैं रणबीर जी आपसे एक बात बोल चाहता हूं अगले 5 साल में Bollywood Hollywood और पूरे हिंदुस्तान पर हमारे तेलुगु वाले राज करेंगे आपको भी एक साल बाद हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ सकता है

लेकिन इन सब के बीच अब SS राजामौली का एक पुराना वीडियो वापस से वायरल होने लगा है जिसमें उन्होंने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था लेकिन इस दौरान उन्होंने ऋतिक रोशन को सीधा टारगेट किया था

दरअसल साल 2009 में एक्शन थ्रिलर फिल्म “बिल्ला आई थी” इसमें प्रभास और अनुष्का शेट्टी अहम रोल में थे वहीं हंसिका मोटवानी भी नजर आई थी इस मूवी को मेहर रमेश ने डायरेक्ट किया था

अब इसी के पोस्टर या ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर बाहुबली डायरेक्टर SS राजामौली ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद अब वो क्लिप वायरल होने लग गया है वीडियो में SS राजामौली कह रहे हैं

“जब Dhoom 2 हिंदी में Release हुई थी तो मुझे बुरा लगा था कि Bollywood को इतना अच्छी Quality क्यों मिल रही है हमारे पास ऋतिक रोशन जैसे हीरोज क्यों नहीं है और आज बिल्ला का गाना ट्रेलर और पोस्टर देखने के बाद अब मैं यह कहना चाहता हूं कि प्रभास के आगे ऋतिक रोशन कुछ भी नहीं है तेलुगु सिनेमा Bollywood से कहीं बेहतर बन गया है और हम अंग्रेजी फिल्मों के बराबर हो गए हैं थैंक यू रमेश सर ऐसा करने के लिए”

हालांकि आपको बता दें कि बाद में SS राजामौली ने यह मान लिया था कि उन्होंने ऋतिक रोशन के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया न्यूज़ वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर में बताया गया था कि ANI के एक वीडियो में राजामौली से इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया था

जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था यह बहुत पहले की बात है मुझे लगता है कि ये 15-16 साल पहले की बात है मुझे यह मानना पड़ेगा कि मेरे शब्दों का चुनाव अच्छा नहीं था मेरा उन्हें नीच दिखाने का कोई इरादा नहीं था मैं उनकी बहुत इज़्ज़त करता हूं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top