Bollywood News: शाहरुख खान की DUNKI फिल्म कैसी रहेगी

Bollywood News: Shah Rukh Khan की DUNKI फिल्म कैसी रहेगी

Bollywood News: Shah Rukh Khan की DUNKI फिल्म कैसी रहेगी –  क्या पठान और जवान की बंपर सक्सेस में आग लगा सकती है Dunki क्योंकि Shah Rukh Khan की Dunki को रिलीज होने में अब बहुत कम टाइम रह गया है और सबसे बड़ी बात इस फिल्म का जॉनर जवान और पठान से बिल्कुल अलग है इसका एक्शन पैक्ड फिल्म सालार के साथ क्लैश भी हो रहा है और यह इस साल Shah Rukh Khan की रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म भी है।

इन सभी Circumstance को देखते हुए Industry के बड़े-बड़े Trade Expert ने Dunki के फ्लॉप और हिट होने की Possibility पर बात की है वैसे तो Dunki के आगे फ्लॉप वर्ड का इस्तेमाल करना अपने आप में ही एक बहुत बड़ा जुर्म है लेकिन बॉक्स ऑफिस का गेम पलटने में टाइम नहीं लगता क्योंकि एक बार फिर से 2018 जैसी Situation आ गई है तो हर कोई यह बात समझना चाह रहा है कि क्या एक्शन फिल्म के आगे कॉमेडी इमोशन और एक सेंसिबल फिल्म का जादू चल पाएगा।

आपको बताते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री की ट्रेड एक्सपर्ट्स की गद्दी पर बैठे लोगों ने इस पर क्या कुछ कहा है बॉलीवुड लाइफ के साथ खास बात बातचीत में ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी ने कहा मुझे नहीं लगता कि शाहरुख ने किसी तरह का रिस्क लिया है यहां बात राजकुमार हिरानी की है और वह शाहरुख खान की उसी पुरानी इमेज के साथ नहीं आ रहे हैं शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि वह सबसे कामयाब एक्टर हैं।

इसके बाद उन्होंने आगे कहा यहां पर रिस्क की बात तो है ही नहीं बल्कि यहां पर तो एक सेफ्टी नेट भी है शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के कॉमिनेशन से अच्छा और क्या हो सकता है यह एक बहुत ही डेडली कॉमिनेशन है राजकुमार हिरानी भी अपने इस अपकमिंग फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड है।

उन्होंने एक Interview के दौरान कहा था कि अगर दर्शकों ने उनकी फिल्मों को 100 बार देखा है तो वो Dunki को 120 बार देख सकते हैं। इस भविष्यवाणी के बाद साफ सीधे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि फिल्म के फ्लॉप होने के चांसेस एकदम जीरो है।

हालांकि हम यहां Shah Rukh की 2018 में आई ZERO की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि फिल्म के पावरफुल Content को टारगेट कर रहे हैं और इसी रिलीज के साथ हिरानी की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में Dunki का नाम भी शुमार होने के लिए पूरी तरीके से तैयार है बताते चले कि हिरानी कम बजट की फिल्मों से मोटा पैसा कमाने के लिए जाने जाते हैं। Dunki का बजट भी 85 करोड़ का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह Film World Wide 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई करने वाली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top