IPL Auction 2024: इन खिलाड़ियों को ना खरीदकर टीमों ने की बड़ी गलती

IPL Auction 2024: Best Unsold Players Teams made a mistake by not buying these players इन खिलाड़ियों को ना खरीदकर टीमों ने की बड़ी गलती

IPL Auction 2024: इन खिलाड़ियों को ना खरीदकर टीमों ने की बड़ी गलती

IPL Auction 2024 में कई विदेशी खिलाड़ियों पर जहां पैसों की बरसात हुई तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें किसी ने भी अपनी टीम में शामिल नहीं किया कई खिलाड़ियों को Base Price देकर के बड़ी ही अच्छी खरीद के साथ टीम्स ने अपना बना लिया तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो टीम में आने के लिए तरसते रहे Base Price कम होने के बाद भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।

किसकी Team का Base Price ज्यादा था तो किसी का कम लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें किसी ने भी अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो पूरी तरह से Auction में Unsold रहे वो ऐसे Players नहीं थे जिनका नाम नहीं था।

बहुत नामी प्लेयर इस IPL Auction में अनसोल्ड रहे हैं चलिए जानते हैं उन तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो टीम में आने के लिए डिजर्व करते थे मगर फिर भी IPL Auction 2024 में Unsold रहे।

1. स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ IPL में कई बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं वो फिलहाल T-20 क्रिकेट से दूर हैं लेकिन BBL में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है स्टीव स्मिथ की बात करे तो वह हमेशा से ही IPL में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

अंतिम बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें Base Price पर अपनी टीम में जगह दी थी लेकिन उन्हें खेलने के लिए ज्यादा मौके नहीं दिए थे लेकिन उसके बाद से ही स्टीव स्मिथ को किसी ने भी नहीं खरीदा लगातार 2 साल से स्टीव स्मिथ अनसोल्ड होते आ रहे हैं और उन्हें खरीदार नहीं मिल रहा है। फैब फोर में इकलौते स्टीव स्मिथ ऐसे हैं जो इस वक्त IPL में किसी फ्रेंचाइजी सा नहीं है और शायद वो भी टीम में आने के लिए डिजर्व करते थे।

2. दासुन शनाका

श्रीलंकाई कप्तान और ऑलराउंडर दासुन शनाका को भी किसी ने भी अपनी टीम में जगह नहीं दी आपको बता दें कि दासुन शनाका टी-20 क्रिकेट के माहिर बल्लेबाज माने जाते हैं और कभी-कभी गेंदबाजी कराते हुए वो विकेट भी अपने नाम कर लेते हैं।

ऑस्ट्रेलिया भारत जैसी टीमों के खिलाफ उन्होंने कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी क्रिकेट खेलते हुए टीम को जीत के करीब लेकर के गए और कई मैचों में जीत दिलाई भी है दासुन शनाका पिछले साल भी अनसोल रहे थे लेकिन केन विलियमसन की जगह गुजरात टाइटन्स ने उन्हें अपनी टीम में हिस्सा बना लिया था।

लेकिन इस IPL Auction वह Unsold रहे जो कि एक बहुत ही हैरान कर देने वाली बात है यह गारंटी की बात है कि अगर दासुन शनाका नाम डेनियल शेन करके होता तो शायद वो इस IPL Auction 10 करोड़ रूपये ले करके चले जाते।

यानी कि अगर वो ऑस्ट्रेलियन इंग्लैंड ऑलराउंडर होते तो उनके नाम के आगे भी 10-11 करोड़ रुपए जुड़ जाते लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अच्छे ऑलराउंडर होने के बावजूद भी टीम्स ने विदेशी खिलाड़ियों पर तो करोड़ों रुपए लुटा दिए लेकिन जो डिजर्विंग और Base Price में भी अच्छे खिलाड़ी मिल सकता थे उनको चुनने की जरूरत ही नहीं समझी।

दासुन शनाका अगर टीम में होते तो मिडिल ऑर्डर या फिर लोअर ऑर्डर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे लेकिन ये फ्रेंचाइजी उन्हें ना खरीदते हुए एक बार फिर से बता दिया कि दिमाग में वह सिर्फ विदेशी खिलाड़ी खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को ही दिमाग में रखते हैं।

3. जैसन होल्डर

ऑलराउंडर जैसन होल्डर का भी Auction में Unsold रहना चौका देने वाली बात है जैसन होल्डर की बात करें तो वह लंबे चौड़े कद के खिलाड़ी हैं अच्छी गेंदबाजी करा लेते हैं और अंतिम में आकर बड़ी-बड़ी हिट मारने में माहिर हैं।

जैसन होल्डर को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं ख़रीदा आपको बता दें कि जैसन होल्डर लगातार कई सीजन इधर से उधर होते चले गए हैं जिसकी वजह से कुछ फ्रेंचाइजी के लिए ठीक नहीं कर पाए थे लेकिन शायद इस सीजन उन्हें अगर ₹50 लाख जो उनका Base Price था वो देकर टीम में शामिल कर लेते तो ये एक अच्छी खरीद हो सकती थी लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइज ने उनको अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए मौका नहीं दिया।

तो ये थे वो तीन खिलाड़ी जो इस IPL Auction 2024 में नहीं बिके लेकिन शायद अगर इन्हें टीम्स खरीद लेती तो वह बिल्कुल भी घाटे में नहीं रहती इसमें कुछ और खिलाड़ियों के नाम मेंशन करना चाहेंगे जैसे करुण नायर फिलिप सॉल्ट यह वो खिलाड़ी हैं साथ ही साथ सरफराज खान अगर इन्हें टीम में लिया जाता तो शायद बेहतर होता।

लेकिन अगर इनका नाम कुछ और होता जैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का होता है तो शायद इनको करोड़ों रुपए मिल सकते थे खैर आपको क्या लगता है कि कौन सा खिलाड़ी Unsold रहा और किस बात का आपको सबसे ज्यादा दुख है कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top