Bollywood News: क्या है Animal में 5००kg मशीन गन के पीछे का राज़

Bollywood News 500KG Machine Gun Used In Animal Movie Real or Fake

Bollywood News 500KG Machine Gun Used In Animal Movie Real or Fake: रणबीर कपूर की Animal की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे फिल्म को लेकर के नए-नए खुलासे हो रहे हैं जैसे Animal का एक सीन काफी ज्यादा सुर्खियो में है दरअसल इस सीन में रणबीर कपूर Machine Gun चलाते हुए नजर आ रहे हैं अब इस Machine Gun को लेकर के खुलासा हुआ है और बताया जा रहा है कि Gun असली है और इसे बनाने में कई महीने लग गए।

तो आखिर रणबीर कपूर जिस Gun को चलाते हुए नजर आ रहे हैं उस Gun को बनाने में Makers को कितना वक्त लगाना पड़ा आइए जानते हैं Animal के इस 500 किलो Gun की पीछे की कहानी को एकदम डिटेल में जी हां पिछले दिनों रणबीर कपूर की फिल्म Animal का ट्रेलर आया था जिसको लेकर रिस्पांस तगड़ा है एडवांस बुकिंग खुलते ही टिकटें बुलेट ट्रेन की स्पीड से Sold Out भी हो रही हैं।

ऐसे में जब हैदराबाद में फिल्म का एक प्री रिलीज इवेंट रखा गया था तब इसमें Super Star महेश बाबू और डायरेक्टर SS राजा मौली भी शामिल हुए थे इसी बीच Animal के Art Director सुरेश सिल्वा राजन ने एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने बताया कि फिल्म के ट्रेलर में एक सीक्वेंस है जिसमें एक बड़ी सी बंदूक से रणबीर का किरदार गोलियां बरसाता है वह कोई VFX नहीं है बल्कि चार महीने लगाकर वह Machine Gun बनाई गई है।

सुरेश सिल्वा राजन Animal पर काम कर रहे हैं उन्होंने हाल ही इंटरव्यू में इस फिल्म में यूज हुई ह्यूज बंदूक की बात की है देखिए फिल्म Animal में एक सीन है जिसमें रणबीर का कैरेक्टर अपने दुश्मनों पर धुआंधार गोलियां बरसा रहा है ऐसे Scene आजकल बड़े ट्रेंड में है मगर यह सीन पहली बार सिल्वेस्टर स्टोन की Rambo फिल्म में और सीरीज में देखा गया था।

India में ऐसे Scene शुरू हुए सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है से और उसके बाद लोकेश कनकराज की फिल्म कैथी और विक्रम में ऐसे धुआधार फायरिंग वाले सीन देखने को मिले थे इसके अलावा KGF 2 में भी एक ऐसा ही सीक्वेंस रखा गया था और अब Animal में इस सीन को रखा गया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

वैसे मेनली फिल्मों में VFX की हेल्प से यह सीन Create किए जाते हैं खासकर गोलियों और उससे निकलने वाले आग को एक्यूरेट तरीके से दिखाने के लिए मगर Animal के आर्ट डायरेक्टर सुरेश सेल्वा राजन ने बताया कि इस फिल्म के लिए 500 किलो की वॉर Machine Gun असल में तैयार की गई थी यह रियल स्टील से बनी Gun है जिसे तैयार करने में 4 महीने का समय लगा था सुरेश का कहना है कि उन्होंने आज तक किसी बा भारतीय फिल्म के लिए ऐसा होते नहीं देखा था।

यह संदीप रेडी वांगा का विजन था जिसे हमने पूरा किया है कुल मिलाकर इस 500 किलो की Machine Gun को रणबीर फिल्म Animal में चलाते दिखेंगे जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है ऐसे में इस 500 किलो के Machine Gun के साथ रणवीर दुश्मनों की नाक में नकेल कैसे कसते हैं और कितना भौकाली एक्शन करते हैं यह सब देखने के लिए फैंस तो अब बेसब्र हो गए हैं अब आप बताइए रणबीर कपूर को इस 500 किलो Machine Gun के साथ एक्शन करते देखने के लिए आप कितने ज्यादा एक् एक्साइटेड हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top