Short Motivational Speech In Hindi – शांत होकर मेहनत करो Here, You Can Read Latest Collection Of Short Motivational Speech In Hindi, Motivational Story In Hindi, Inspirational Speech For Students Success In Life In Hindi, and many more.
Powerful Short Motivational Speech In Hindi – ज़िंदगी में अगर कामयाब होना है ना तो एक बात गांठ बांध लो। इस दुनिया में किसी से कुछ भी कहने की कोई जरुरत नहीं है अगर मंजिल को हासिल करना है तो शांत रहो। शांत रहकर मेहनत करो अपनी दुनिया अपने तक ही रखो। किसी को उसके बारे में तब तक मत बताओ जब तक तुम उसे हासिल नहीं कर लेते।
तुम खुद सोचकर देखो किसी को बताने से भला तुम्हे क्या मिलेगा। नाम और सोहरत अक्सर कामयाब होने के बाद ही मिलती है लेकिन पहले उसके बारे में शोर करना कोई समझदारी नहीं यह मूर्खो का काम है।
इस दुनिया में जितने भी Successful लोग है लोग उन्हें उनकी कामयाबी से जानते है लोग उनको उनके इन्वेंशन से जानते है किसी का भी नाम उनके काम की वजह से बनता है।
इस बात को समझो की गलतिया करके सिखने का दौर अब चला गया अगर आप गलतियों से सीखोगे तो आपको बहुत लम्बा अरसा और बहुत ज्यादा समय लग जायेगा इसलिए Smart बनो दुसरो के गलतियों से सीखो और अपने आप को और बेहतर बनाते जाओ।
Thomas Edison जब बल्ब के बारे में सबको बताते थे तो सब उनका बहुत मजाक उड़ाते थे की ये कैसी बाते कर रहा है क्योकि उन्होंने बोला था की मैं एक ऐसा डिवाइस बनाऊंगा जिसको जला देने से अँधेरा मिट जायेगा जो उजाला देगा और अंधकार को दूर कर देगा। लोग बहुत हस्ते थे की ये कैसी बाते कर रहा है ये पागल हो गया है क्या।
लेकिन हजारो बार Fail होने के बाद उन्होंने ऐसी डिवाइस बना ली और तब लोग उनकी तारीफों की पुल बांधने लगे और उनकी वाह वाह करने लगे और आज उनकी काबिलियत पूरा संसार जनता है।
दिमाग का काम होता है सोचना और तुम्हारा काम होता है उसपर Action लेना इसलिए तुम अपनी एक अलग डायरेक्शन बनाओ इसलिए अच्छी-अच्छी चीज़े सोचो उसके बारे में एक अलग Level का Imagination Create करो। दुनिया ऐसे ही बनती है रंग ऐसे ही बिखरते है।
इस बात को तुम बिलकुल अच्छे से जानते हो की कोई किसी का साथ नहीं देता है और साथ देता भी है तो कोई ज़िंदगी भर साथ नहीं रहता इस बात को तुम अच्छे से समझते हो। तो फिर भला समय को बर्बाद करने का क्या मतलब होता है।
अपनी बात और अपनी राज़ क्यों सबको बताई जाये चलो छुपकर एक नई दुनिया बनाई जाये जब होंगे कामयाब तब बताएँगे सबको जब मिल जाएगी मंजिल तब दिखाएंगे सबको क्योकि जब तुम लोगो से मिलोगे तब ‘तुम’ तुम नहीं रहोगे तब होगा ऐसा सख्श जो तुम्हारी मुश्किल वक्त और तुम्हारी कठनाईयो वाले रास्ते बिना बताये समझायेगा सबको।
सही कहा है किसी ने मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो की सफलता शोर मचा दे किसी को खबर ना लगे कानो कान की तुम्हारी कामयाबी तहलका मचा दे।
Read Also :-