Motivational Story In Hindi – ये कहानी सारी समस्याएं दूर कर देगा Here, You Can Read Latest Collection Of Short Motivational Story In Hindi, Motivational Speech In Hindi, Inspirational Speech For Students Success In Life In Hindi, and many more.
दुसरो के समस्याओ का आनंद लेना बंद कीजिये
अन्यथा भगवान आपको वही गिफ्ट कर देगा
क्योकि भगवान वही तो गिफ्ट करते है
जिसमे हमें आनंद आता है।
Motivational Story In Hindi – एक भक्त था जिसके जीवन में बहुत सारी समस्याएं चल रही होती है वह समस्याएं कभी ख़त्म ही नहीं होती थी कभी घर में कोई बीमार रहता था, कभी सैलेरी नहीं बढ़ रही होती है, कभी Job में झगड़ा होता रहता था। उसे लगता था की समस्याएं ख़त्म ही नहीं हो रही है जबकि मैं इतना भगवान का नाम लेता हूँ, इतनी पूजा पाठ करता हूँ, जाप करता हूँ फिर भी भगवान मेरे ही साथ बुरा क्यों करता है।
उसके आस-पास के लोग उसे कहते थे Motivate करते रहते थे की तुम्हारा सबकुछ अच्छा होगा तुम तो इतना भगवान की भक्ति करते रहते हो तुम्हारा बुरा थोड़ी ना होगा। लेकिन उस भक्त को भगवान से एक दुरी सी होने लगी थी उसे समझ में नहीं आ रहा था की भगवान चाहते क्या है।
एक दिन उसका ऑफिस में झगड़ा हो गया और उसे जॉब से निकाल दिया गया और जब वह घर आया तो आधी घंटे तक मंदिर में भगवान के सामने बैठा रहा, पूजा पाठ करता रहा और कहने लगा की भगवान आपका भक्त संकट में आ गया है आज आपको मेरे सपने में आना होगा और दर्शन देने होंगे और मुझसे बात करनी होगी, इतना सब उसने भगवान से कहा।
कमाल की बात यह रही की उस रात उस भक्त के सपने में भगवान आये और दर्शन दिए। जैसे ही भगवान दर्शन दिए उस भक्त ने अपनी समस्याओ का भंडार लगा दिया, बोलता चला गया की आप क्या कर रहे है। मैं अपने आस पास देखता हूँ जो लोग गलत काम कर रहे है वो लोग मजे में घूम रहे है और मैं अच्छा काम कर रहा हूँ तो मुझे एक के बाद एक समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है भगवान की आप चाहते क्या है?
भगवान ने कहा यह तो चक्र है प्रकृति का नियम है घूमता रहता है हानि लाभ तो सहना पड़ता है। उस भक्त ने कहा मुझे नहीं पता लेकिन मुझे इसका समाधान दीजिये। भक्त की बाते सुनकर भगवान मुस्कुराये और कहे ठीक है तुम्हे समाधान बताता हूँ।
अब जहा भगवान भक्त को दर्शन दिए थे उस दृश्य में एक बहुत ही बड़ा बरगद का पेड़ पीछे दिखाई दे रहा था भगवान बोले की तुम्हे यह पेड़ दिख रहा है उसने बोला हां दिख रहा है।
भगवान बोले तुम्हारी जितनी भी समस्याएं है उसे पर्ची में लिखकर जाओ और वहा बांध करके आ जाओ फिर सभी समस्याएं गायब हो जाएँगी। भक्त यह सुनकर बहुत खुश हुआ फिर भगवान बोले लेकिन मेरी एक सर्त है और सर्त ये है की वहा जाने के बाद अपनी सारी पर्ची बांधने के बाद जब वापस आओ तो एक पर्ची उठा करके लानी पड़ेगी यह एक Exchange Offer है, भक्त ने कहा ठीक है।
भक्त ने अपनी सारी समस्याओ का पर्ची बनाया और उस पेड़ पर बांध दिया। अब उसे इस बात की ख़ुशी थी की सारी समस्याएं ख़त्म हो जाएँगी जीवन में सब अच्छा होगा। जब वापस आने लगा तो उसे याद आया की एक पर्ची उठा करके लानी थी वह सोच रहा था की कौन सी पर्ची उठाये।
उसने सबसे छोटी पर्ची ढूंढी लेकिन जैसे ही उसे लेकर चला उसे लगा कही इसके अंदर कोई गंभीर बीमारी ना हो और मेरी जान ना चली जाये। उसने उस पर्ची को वापस छोड़ दिया और फिर दूसरी पर्ची उठायी फिर उसने सोचा की कही इसके अंदर ये ना लिखा हो की किसी अपने का मौत होने वाली हो। उसने डर के मारे उसे भी छोड़ दिया। तीसरी पर्ची उठाया तो उसे डर लगा की इसमें कही ऐसा ना लिखा हो की मेरे करीबी को कोई बड़ी बीमारी ना हो जाये और पुरे जीवन परेशान रहे। फिर उसने उस पर्ची को भी छोड़ दिया।
वह परेशान हो गया और बोला भगवान ये कौन सा ऑफर है मुझे मेरी पर्ची वापस देदो मैं लेकर जाता हूँ और Problems को हैंडल करना सीखूंगा उससे लड़ना सीखूंगा मुझे आपका ये Exchange Offer नहीं चाहिए। भगवान मुस्कुराये और बोले मैं तुम्हे यही बात तो समझाना चाहता था देरी से सही तुम्हे समझ में आ गया।
जीवन में समस्याएं आएँगी चुनौतियां आएँगी लेकिन सवाल ये है की क्या आप उनसे लड़ने के लिए तैयार है। समस्याओ से घबड़ाना बंद कीजिये जीवन में हर पल में मुस्कुराना सुरु कीजिये।
Read Also :-