Best Motivational Story In Hindi – तीन सवाल एक आदमी की कहानी।

Best Motivational Story In Hindi Teen Sawal Ek Aadmi Ki Kahani Here, You Can Read Latest Collection Of Short Motivational Speech In Hindi For Students Success In Life Lessons Inspirational Motivational Story, Real and Moral Horror Story In Hindi And Many More

Best Motivational Story In Hindi - तीन सवाल एक आदमी की कहानी।

Best Motivational Story In Hindi – एक गांव में एक बहुत ही गरीब आदमी रहता था। वह आदमी हर समय यह सोचा करता था की मेरी जिंदगी कब बदलेगी और कब मैं इस गरीबी से बहार निकलूंगा। एक बार उसके पड़ोसी वाले गांव में एक बाबा आये हुए थे जो की हर किसी के सवाल का जवाब दे रहे थे।

यह आदमी भी अपने सवाल का जवाब जानने के लिए अपने गांव से उस पड़ोसी गांव में जाने के लिए जंगल के रास्ते से निकल जाता है। जब यह आदमी जंगल से रास्ते से गुजर रहा था तो अँधेरा काफी हो चूका था। इसे जंगल में एक घर दिखाई दिया जो की बहुत बड़ा और आलीशान घर था। इस आदमी ने वहा रात गुजारने के लिए उस घर के मालिक से इजाजत लेता है और वहा रुक जाता है।

उस घर के मालिक ने आदमी से पूछा की तुम उस गांव में किस्से मिलने जा रहे हो। तो आदमी ने कहा की उस गांव में एक बाबा आये हुए है जो हर किसी के सवाल का जवाब दे रहे है इसीलिए मैं अपने सवाल का जवाब पूछने के लिए वहा जा रहा हूँ।

यह सुनने के बाद घर में मालिक ने कहा की तुम उन बाबा से मेरा भी एक सवाल पूछना की मेरी बेटी 20 साल की है और वह गूंगी है। तुम उन बाबा से पूछना की वो कब बोलना सुरु करेगी। उस आदमी ने घर के मालिक को हां कहा और अगली सुबह वो वहा से निकल गया।

रास्ते में चलते-चलते उसे एक बूढ़ा आदमी मिला जिसके हाथ में एक जादू की छड़ी थी। उस बूढ़े जादूगर ने आदमी से पूछा की तुम कहा जा रहे हो। आदमी ने कहा की मैं बगल के गांव में जा रहा हूँ वहा पर एक बाबा आये हुए है जो सबसे सवाल का जवाब दे रहे है और मैं अपने सवाल का जवाब पूछने के लिए वहा जा रहा हूँ। उस बूढ़े जादूगर ने कहा की तुम उन बाबा से ये भी पूछना की मैं स्वर्ग में कब जाऊंगा। वह आदमी हां कहकर वहा से चला गया।

थोड़ी दूर जाने के बाद उस आदमी को एक बड़ा सा कछुआ दिखा जो की ड्रैगन बनने की कोशिश कर रहा था। कछुआ आदमी से पूछा की तुम कहा जा रहे हो। आदमी बोला मैं एक बाबा से अपने सवाल का जवाब पूछने जा रहा हूँ। तो कछुए ने आदमी से कहा की तुम उन बाबा ये भी पूछना की मैं ड्रैगन कब बनूँगा। आदमी कछुए से हां कहकर वहा से चला जाता है।

अब जब यह आदमी उन बाबा के पास पहुँचता है तो बाबा ने आदमी से कहा की तुम मुझसे कोई भी तीन ही सवाल पूछ सकते हो अब आदमी सोच में पड़ गया की अब मैं अपना सवाल पुछु या फिर उन तीनो का। आदमी ने सोचा की मेरा सवाल तो ये था की मैं गरीबी से कब बहार निकलूंगा। उसने सोचा की मेरा प्रॉब्लम तो बहुत छोटी है मैं उन तीनो के ही सवाल पूछ लेता हूँ।

आदमी ने कछुए का सवाल बाबा से पूछा, बाबा ने कहा की जब वो अपने कवच से बहार निकलेगा तब वह ड्रैगन बन जायेगा। फिर आदमी ने उस बूढ़े जादूगर का सवाल बाबा से पूछा, तो बाबा ने कहा की जब वो जादूगर अपनी जादू की छड़ी किसी दूसरे को दे देगा जब वो स्वर्ग में चला जायेगा। फिर आदमी ने उस घर के मालिक का सवाल पूछा, तो बाबा ने कहा की जब उसकी बेटी को उसका जीवन साथी मिल जायेगा तब वो बोलना सुरु कर देगी।

वह आदमी इन तीनो का सवालो का जवाब लेकर उसी रास्ते से चला गया। जब वो कछुए से मिला तो कछुए को अपना कवच छोड़ने को कहा जैसे ही कछुए ने कवच छोड़ा वो ड्रैगन बन गया। कछुए के कवच से बहुत सारे मोती निकले जो उस आदमी को मिले। फिर वह उस बूढ़े जादूगर से मिला जो स्वर्ग जाना चाहता था आदमी ने उस बूढ़े जादूगर को अपनी छड़ी किसी दूसरे को देने के लिए कहा उस बूढ़े जादूगर ने अपनी छड़ी उसी आदमी को दे देता है और जैसे ही वह छड़ी देता है वह बूढ़ा आदमी स्वर्ग चला जाता है। फिर वह आदमी उस घर के मालिक से मिला और उसने कहा की जब तुम्हारी बेटी को उसका जीवन साथी मिल जायेगा तब वो बोलना सुरु कर देगी। उस घर के मालिक ने अपनी बेटी की शादी उसी आदमी से करा दी और बो लड़की भी बोलने लगी।

इस कहानी से हमें यह सिख मिलती है की हमें कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है कुछ छोड़ना पड़ता है। जैसे वह कछुए ने अपना कवच छोड़ा और वो ड्रैगन बन गया। उस बूढ़े जादूगर ने अपनी छड़ी छोड़ी और वो स्वर्ग में चला गया और उस घर के मालिक को अपनी बेटी की शादी करानी पड़ी।

इस कहानी में सबको कुछ ना कुछ मिला है लेकिन सबसे ज्यादा उस आदमी को मिला जो बहुत ज्यादा गरीब था क्योकि उसी ने सबसे ज्यादा सैक्रिफाइस किया। वह आदमी इतने दूर से अपने सवाल का जवाब पूछने गया था लेकिन उसने अपना सवाल ना पूछकर उन तीनो के सवाल को पूछा उसी आदमी ने सबसे बड़ा त्याग किया। याद रखिये बड़ी कामयाबी पाने के लिए बड़े सैक्रिफाइस करने पड़ते है।

Leave a Comment