Motivational Speech In Hindi – पागल हो जाओ एक साल के लिए Here, You Can Read Latest Collection Of Short Motivational Speech In Hindi, Motivational Story In Hindi, Inspirational Speech For Students Success In Life In Hindi, and many more.
Motivational Speech In Hindi – जब आपको रोकने के सारे तरीके नाकाम हो जाये तो लोग आपको पागल कहने लग जाते है क्या आपको पता है की अश्ली पागलपन क्या होता है? अश्ली पागलपन वो होता है जो लोगो की गालियों को तालियों में बदल दे। दोस्तों आज का यह मोटिवेशनल स्पीच आपके अंदर पागलपन का आग लगाने वाला है। अगर लोगो के गालियों को तालियों में बदलना है तो इस स्पीच को पूरा पढ़ना वरना तुम बहुत कुछ खो दोगे।
आज मैं आपसे वह काम करवाऊंगा जिस काम को करने से आपका रूह काँप उठती है, आज मैं आपको वो सोचने पर मजबूर करूँगा जिसे सोच-सोच कर ना जाने आप अपना कितना समय बर्बाद कर देते हो और इतना जिद्दी बनाऊंगा की कोई भी तुम्हे झुका ना सके लेकिन इस सबके लिए आपको पागल बनना होगा।
वह पागल नहीं जिसे आप मरीज के तौर पर देखते हो, मैं तुम्हारे अंदर उस पागलपन को जगाउंगा जो तुम्हे इस दुनिया के फैसले के खिलाफ जाने का साहस देगा। एक ऐसा पागलपन जिसमे ना नींद की चिंता होती है ना सुख का लोभ होता है, ना माया भटकती है और ना ही किसी का साया साथ देता है एक सरफिरे मुसाफिर की तरह तुम्हे जिन्दा दिल बनना होगा, एक इतिहास रचना होगा।
क्या आपने कभी किसी पागल इंसान को सड़क पर चलते या फिर अस्पताल में चलते देखा है उस पागल इंसान को जब तुम देखते हो तब तुम्हारे दिमाग में क्या सूझता है बेसक तुम उसे देखकर उससे दूर हो जाते होगे, उसे छेड़ने की हिम्मत तो कोई नहीं करता होगा क्योकि सबको मालूम है वह पागल है। अब उसे चाहे पागल बोलो, गधा बोलो, बेवकूफ बोलो या निकम्मा बोलो उसे कोई फरक नहीं पड़ने वाला।
ठीक इसी तरह जब तुम अपने करैक्टर में इतना पागलपन भर लेते हो तब तुम्हारी कामयाबी के रास्ते धीरे-धीरे खुलने लगते है तुम्हे दुनिया के बातो से, गालियों से या ताने से फरक पड़ना बंद हो जाता है तुम्हारा कोई इस्तेमाल नहीं कर पाता और तुम्हे कोई धोखा नहीं दे पाता तुम्हे अब सिर्फ तुम्हारी मंजिल और तुम्हारा रास्ता नजर आता दिखाई देता है जिस तरह एक पागल इंसान में दर्द को महसूस करने की बहुत कम छमता होती है बिलकुल ना के बराबर ठीक उसी तरह का पागलपन तुम्हारे अंदर होता है तब तुम किसी भी चीज़ से नहीं डरते।
फिर ना तुम्हे किसी भी लेटेस्ट रील से फरक पड़ता है और ना तुम्हे रात भर जाग कर अपने काम को करने के तकलीफ से कोई फर्क पड़ता है, ना तुम्हे दिन से फरक पड़ता है और ना ही देर रात से, अगर फर्क पड़ता है तो सिर्फ अपनी धुन से जिसमे तुम खोये रहते हो। अपने सपनो को पाने के लिए समझदारी के साथ-साथ पागल भी बनना पड़ता है।
जो देखी है मंजिल उसे पाने के लिए पागलपन दिखाना पड़ता है, मैं पूछता हूँ क्या ये पागलपन सिर्फ आश्कि में दिखाना जायज है, क्या ये पागलपन नाजायद हरकतों को दर्शाने के ही लायक है, क्या पागलपन बस अपनों से लड़ने और घटिया जिदो को पूरा करने के लिए ही बोला गया है नहीं दोस्तों बिलकुल भी नहीं।
जिंदगी में एक बात जरूर याद रखना Intelligent लोग जिनकी कहानियो से Inspire होते है असल में वो पागल लोग ही है जो उस कहानी के हीरो होते है तभी तो दसवीं क्लास में फेल हुए सचिन तेंदुलकर की बायोग्राफी महाराष्ट्र के हिस्टोरिकल बुक का पहला चैप्टर है। सायद तेंदुलकर में वो पागलपन ही था जिसने उन्हें अपने देश के लिए 24 साल तक खेलने के लिए स्ट्रांग बनाया।
ऐसे ही कलाम साहब में भी वो पागलपन ही था जिसने उन्हें एयरफोर्स से रिजेक्ट होने के बाद भी हदास, निराश, और हार मानने नहीं दिया और एक महान साइंटिस्ट के पद पर पंहुचा दिया। वैसे इन पागलपन के किस्सों में एक किस्सा तो सुन्ना बनता है जो आपके आँखे खोल देगा।
एक लड़का जिसे फुटबॉल का बड़ा सौक था उसे बहुत बड़ा फुटबॉलर बनना था लेकिन वह दिल की बीमारी और पैर की कमजोरी से परेशान था और ऐसा कई Successful लोग के साथ हुआ था वैसे ही इसे भी डॉक्टर ने साफ़ कह दिया था की यह लड़का कभी भी फील्ड पर नहीं उतर पायेगा और अगर ऐसा हुआ तो यह मर जायेगा।
लेकिन उस पागल लड़के को क्या फरक पड़ने वाला था। डॉक्टर के बाते उस पर बेअसर हो गयी उस लड़के ने अपने दिल का ऑपरेशन करवाया और उतरा मैदान पर और फिर वह फुटबॉल के इतिहास को ही बदलकर रख दिया और आज वह लड़का दुनिया का सबसे Highest Paid Athlete है मैं बात कर रहा हूँ फुटबॉल के लीजेंड Leonel Messi की जिसकी दीवानगी दुनिया में इस कदर है की फुटबॉल के Fans इन्हे भगवान मानते है।
अगर इन सभी में वो पागलपन वो जिद्द नहीं होती और अगर इन्हे भी लोगो के बातो से फरक पड़ना सुरु हो जाता तो आज यह सायद लाखो करोड़ो लोगो की इंस्पिरेशन नहीं होते। कौन कहता है की नेचर और सिग्नेचर बदलता नहीं है बस एक चोट की जरुरत है अगर ऊँगली पर लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है और दिल पर लगे तो नेचर बदल जाता है।
अगला एक साल सिर्फ और सिर्फ एक साल पागलपन को सौप दो खुद के किरदार को पागल बना लो एक ऐसा पागल सरफिरा जो एक नया इतिहास रचने को तैयार है एक ऐसा पागल जवान जो अब सिर्फ अपनी कामयाबी के पीछे भागने को तैयार है एक ऐसा पागल राही जिसे अब कोई फरक नहीं पड़ेगा की रास्ते में कितने काटे है, कितने मुश्किलें है, कितने विरोधी है और कितने अवरोधी है।
एक पागल आदमी One Man Army से कम नहीं होता क्योकि वो खुद को कभी बेचारा नहीं मानता उसे बस अपने मतलब से मतलब होता है अगला एक साल जिस भी लक्ष्य को पाने में लगा रहे हो लगा दो अगला एक साल तक पीछे मुड़कर मत देखो अगले एक साल तक इस बात की परवाह करना छोड़ दो की किसकी सगाई है या किसकी शादी है कौन सो रहा है और कौन किसकी यादो में रो रहा है।
इन सभी बातो को एक साल के लिए भुला दो बस यह एक साल पागलपन के नाम कर दो सायद इस एक साल के बीत जाने के बाद तुम्हारे अगले 100 साल सुधर जाये सायद इस एक साल की पागलपन वाली मेहनत और सिद्दत तुम्हे इतनी कामयाब कर दे की गालिया देने वाले भी तुम्हे तालिया बजाने के लिए मजबूर हो जाये।
सायद इस एक साल के पागलपन से तुम इतना कुछ हासिल कर जाओ जो दूसरे लोग पूरी जिंदगी में नहीं कर पाते किसी भी आंधी तूफान की परवाह किये बगैर यह एक साल अपनी जिंदगी को बनाने में लगा दो अगले एक साल बाद जब होश में आओगे तब तुम्हारी किस्मत और कायनात दोनों चमकती हुयी नजर आएगी।
Read Also :-