Motivational Speech In Hindi – मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे Here, You Can Read Latest Collection Of Short Motivational Speech In Hindi, Motivational Story In Hindi, Inspirational Speech For Students Success In Life In Hindi, and many more.
Powerful Short Motivational Speech In Hindi – मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे। जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है एक दिन उनके पीछे काफिला होता है। कामियाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है जबकि नाकामियाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले को बदल देते है। जिससे किसी को उम्मीद नहीं होती अक्सर वही लोग कमाल करते है।
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और अगर ठान लो तो जित होगी। जब तक आप अपने आप से ना हार जाओ तब तक दुनिया की कोई भी ताक़त आपको हरा नहीं सकती। अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो।
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं थोड़ा सा पागल होना पड़ता है। कोई भी लक्ष्य इंसान के साहस से बड़ा नहीं हारा वही जो लड़ा नहीं। बाहर की चुनौतियों से नहीं हम अपने अंदर के कमजोरियों से हारते है। जिस तरह पतझड़ के बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह कठनाई और संघर्ष के बिना अच्छे दिन नहीं आते।
वक्त तू चाहे कितना भी परेशान कर ले मुझे लेकिन एक दिन ऐसा भी आएगा जब मैं तुझे बदल दूंगा। अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब आप अंदर से पूरी तरह से टूट चुके होते हो तो दुनिया की कोई भी ताक़त तुम्हे तोड़ नहीं सकती। एक इच्छा से कुछ नहीं बदलता लेकिन निश्चय से सब कुछ बदल जाता है।
जहा तक भी रास्ता दिख रहा है वहा तक तो चलो आगे का रास्ता वहा तक पहुंचने के बाद दिखने लग जायेगा। हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का शुरुआत होता है। इंसान सफल तब होता है जब वो दुनिया को नहीं खुद को बदलना सुरु कर देता है। विचारो को पढ़ करके बदलाव नहीं आता है विचारो पर चलकर के बदलाव आता है।
जिंदगी में पछतावा करना छोड़ दो कुछ ऐसा करो की तुम्हे छोड़ने वाले पछताए। ज़िंदगी की Race में जो लोग आपको दौड़कर के नहीं हरा पाते वो लोग आपको तोड़कर हारने की कोशिश करते है। जिस इंसान ने कभी गलती नहीं की उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।
गलतिया करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन बार बार एक ही गलती करना बहुत बुरा है। अच्छा दिखने के लिए नहीं अच्छा बनने के लिए जियो इज्जत और तारीफ मांगी नहीं जाती कमाई जाती है। सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है सपने वो है जों हमारी नींद उड़ा दे। अगर जिंदगी को समझना है तो पीछे देखो लेकिन अगर जिंदगी को जीना है तो आगे देखो।
Read Also :-