Short Motivational Speech In Hindi – खुद को बदलना है Here, You Can Read Latest Collection Of Short Motivational Speech In Hindi, Motivational Story In Hindi, Inspirational Speech For Students Success In Life In Hindi, and many more.
Khud Ko Badalna Hai – अब वक्त आ गया है खुद को बदलने का, अब वक्त आ गया है उस अधूरे काम को पूरा करने का, अब एक और भी दिन मुझे बहाने नहीं बनाना है। अब मुझे समझ आ गया है की बहाने बनाकर मैं खुद का ही नुकशान करता हूँ मेरे जिंदगी में मेरे हार का जिम्मेदार मैं खुद हूँ, मैं खुद दोषी हूँ और मैं इस बात को स्वीकार करता हूँ।
इसलिए आज और अभी से मैं खुद से ये वादा करता हूँ की अब से एक भी दिन मैं बर्बाद नहीं करूँगा क्योकि अब वक्त आ गया है खुद को बदलने का, अब वक्त आ गया है आसमान में मंजिलो के सहारे उड़ने का। मुझे यकीन है की मैं एक दिन जरूर जीतूंगा, मुझे यकीन है की मैं अपने मंजिल में एक दिन जरूर कामयाब हूँगा।
क्योकि मुझे खुद पर भरोषा है और अब मैंने खुद पर यकीन करना सिख लिया है। अब मैं इस दुनिया से फालतू रिश्ते तोड़कर खुद के भरोसे जिंदगी जीना सिख लिया है क्योकि अब मुझे खुद को बदलना है क्योकि अब मुझे अपने कल को बदलना है। आज से मैं हर दिन मेहनत करूँगा, आज से मैं हर रोज़ आगे बढूंगा।
देखो जिंदगी में डिसिप्लिन से चलना सीखो और डिसिप्लिन से हर एक काम को करना सीखो। समय से उठो, समय से पढ़ो, खेलो, कूदो और अपना हर एक काम समय पर करने की आदत डालो। क्योकि जिसके जिंदगी में अगर कोई डिसिप्लिन नहीं तो उसके जिंदगी में Success का कोई फार्मूला नहीं।
देर से सोते हो देर से उठते हो, बिना मेहनत बिना कोई वजह से थक जाते हो काम करने की हिम्मत नहीं होती है, पढ़ने का मन नहीं करता, जिंदगी का मकसद क्या है यह बात भी याद नहीं रहती इससे बुरा किसी के जिंदगी में क्या हो सकती है। खुद को Useless समझना बंद करो और अपने दिमाग को Use करना सुरु करो।
जो रह गया अधूरा काम उसे पूरा करो और अपने मंजिल के रास्ते पर चलते बनो क्योकि अभी जिंदगी के लिए यही जरुरी है।
Read Also :-