Short Motivational Speech In Hindi – कामयाब बनना है या नहीं

Short Motivational Speech In Hindi – कामयाब बनना है या नहीं Here, You Can Read Latest Collection Of Short Motivational Speech In Hindi, Motivational Story In Hindi, Inspirational Speech For Students Success In Life In Hindi, and many more.

Short Motivational Speech In Hindi - कामयाब बनना है या नहीं

Short Motivational Speech In Hindi – यह तुम क्या करते रहते हो, हर दिन आराम, हर वक्त आराम जब देखो तब बस आराम ही आराम। क्या तुम्हे बस खाने की भूख लगती है सुबह को खाना, शाम को खाना और खाकर बस सो जाना।

जिंदगी में कामयाब बनना है या नहीं, जो तुमने सोचा है उसे पूरा करना है या नहीं, क्या तुम्हे कभी कामयाबी की भी भूख लगती है। जैसे तुम खाने के लिए बेचैन हो जाते हो वैसे कभी कामयाबी के लिए बेचैनी होती है की यार मैं क्यों बैठा हूँ, मैं क्यों आराम कर रहा हूँ, क्या मेरे पास कोई काम नहीं है, क्या मेरे पास कोई सपना नहीं है, मैं सब कुछ छोड़कर अपने वक्त को बर्बाद आख़िरकार क्यों कर रहा हूँ।

किसके लिए किस वजह से मैं इतना आलसी क्यों हूँ, मैं इतना सोता क्यों हूँ? जब तक तुम अपने मंजिल तक ना पहुंच जाओ तब तक आराम करना मना है। लेकिन जिसके रास्ते में सिर्फ आराम ही आराम हो उसे भला मंजिल का क्या फरक पड़ता है वो चाहे तो कोई गन्दा सा बहाना बनाकर बीच रास्ते से वापस भी लौट सकता है।

लेकिन जिनको बहाने नहीं बनाने उनका ध्यान सोते, बैठते, खाते हमेशा मंजिल की तरफ ही होता है आखिर कब तक बहाने बनाकर अपने आप को धोखा देते रहोगे। उठो घर से बाहर निकलो और दौड़ो अपनी जी जान लगा दो अपनी मंजिल तक पहुंचने में हजारो लोग है जो तुमसे आगे निकलना चाहते है।

लाखो लोग है जो तुम्हारे सर पर पैर रखकर आगे निकलना चाहते है तुम बहुत पीछे रह जाओगे तुम्हे कही पर भी कुचल दिया जायेगा अगर तुम खुदको मजबूत और अपने रफ़्तार को तेज़ नहीं रखोगे तो।

खुद को इतना जिद्दी बनाओ की मुश्किलें तुम्हारे सामने घुटने टेक दे। उनकी क्या मजाल जो तुम्हे हरा कर दिखाए। कभी भी आलस तुम्हारे अंदर हो ही ना हर पल कामयाब होने का जूनून तुम्हारे सर पर ऐसा हो की लोग तुमसे बोले की यार यह पागल हो गया है क्या… हां यह पागलपन जरुरी है यह त्याग और सनकीपन जरुरी है क्योकि यही चीज़ इंसान को जिंदगी में कामयाब बनाती है।

आज फिर मुझे तुम्हे यह याद दिलाना था की आज एक और दिन निकल गया वक्त निकला जा रहा है। तुम सारा समय बस सोचने में बर्बाद करो और कोई होगा जो दिन रात मेहनत कर रहा है। तुम्हे भी ऐसी ही मेनहत करना है।

अपने मन के हिसाब से मेहनत मत करो की जब मन किया तब सो लिया और जब मन किया तब मेहनत कर लिया। मेहनत करो तो खुद को अपने कण्ट्रोल में रखो। जरुरत पड़े तो हदपार मेहनत करो और जरुरत पड़े तो खुद को इतना झोक दो की वक्त का पता ही ना लगे की कब तुमने सुरु किया और बस करते ही जा रहे हो।

अपने कामयाबी में इतना खो जाओ की घडी देखने की जरुरत ही ना पड़े की कितने घंटे निकल गए कितना वक्त लग गया इस बात का तुम्हे कोई होश-हवाश ही ना हो जूनून इसे कहते है देखो यह उम्र मेहनत करने की है इस उम्र में तुम्हारे अंदर इतना जोश है की तुम हर वो काम कर सकते हो जो तुम्हे करना चाहिए।

इसीलिए इस उम्र की एनर्जी किसी भी गलत काम करने में बर्बाद मत करो। यह बात याद रखना अगर यह उम्र निकल गयी तो जीवन भर पछताओगे और पछताते ही रहोगे।


Read Also :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top